कीरोन पोलार्ड धमाका, 25 गेंद और 51 नाबाद रन, कगीसो रबाडा के ओवर में लगाई छक्कों की हैट्रिक

WI vs SA 4th T20I: चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर की।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 2, 2021 17:36 IST2021-07-02T14:36:05+5:302021-07-02T17:36:38+5:30

Kieron Pollard 25 balls 51 notout runs Hat-trick of sixes in Kagiso Rabada's over West Indies vs South Africa | कीरोन पोलार्ड धमाका, 25 गेंद और 51 नाबाद रन, कगीसो रबाडा के ओवर में लगाई छक्कों की हैट्रिक

पोलार्ड ने अपनी पारी में पांच छक्के भी लगाये।  (file photo)

Highlightsवेस्टइंडीज ने छह विकेट पर 167 रन बनाये।दक्षिण अफ्रीका नौ विकेट पर 146 रन ही बना पाया।कप्तान कीरोन पोलार्ड ने वेस्टइंडीज की जीत में अहम भूमिका निभायी।

WI vs SA 4th T20I: वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धमाका कर दिया। मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया।

साउथ अफ्रीका के गेंदबाज कगीसो रबाडा पर जमकर बरसे।  पोलार्ड ने रबाडा के ओवर में छक्कों की हैट्रिक लगाते हुए कुल 25 रन जोड़े। वेस्टइंडीज ने अपने एक प्रमुख गेंदबाज के चोटिल होने के बावजूद चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर की।

पांचवां और निर्णयक मैच शनिवार को खेला जाएगा। वेस्टइंडीज ने छह विकेट पर 167 रन बनाये लेकिन उसके बायें हाथ के स्पिनर फैबियन एलेन क्षेत्ररक्षण करते समय चोटिल हो गये। ड्वेन ब्रावो ने ऐसे में अहम भूमिका निभायी तथा 19 रन देकर चार विकेट लिये। क्विंटन डिकॉक के 60 रन के बावजूद दक्षिण अफ्रीका नौ विकेट पर 146 रन ही बना पाया।

कप्तान कीरोन पोलार्ड ने वेस्टइंडीज की जीत में अहम भूमिका निभायी। उन्होंने 25 गेंदों पर नाबाद 51 रन की धुआंधार पारी खेलने के बाद चार ओवर में 24 रन देकर एक विकेट भी लिया। क्रिस गेल और आंद्रे रसेल बल्लेबाजी में नाकाम रहे लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने योगदान दिया।

गेल ने दो ओवर में 11 रन देकर एक और रसेल ने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लिये। वेस्टइंडीज की टीम लेंडल सिमन्स के 47 रन के बावजूद 15वें ओवर में छह विकेट पर 101 रन बनाकर जूझ रही थी। पोलार्ड और एलेन (नाबाद 19) ने यहीं से 66 रन की अटूट साझेदारी निभायी। पोलार्ड ने अपनी पारी में पांच छक्के भी लगाये। 

Open in app