इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर की गई भविष्यवाणी में कहा है कि अगले 10 सालों में क्रिकेट के इस बड़े फॉर्मेट को खेलने वाले सिर्फ पांच देश ही रह जाएंगे। पीटरसन का मानना है कि आईसीसी के 10 पूर्व सदस्य देशों में सिर्फ पांच इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ही टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देश के रूप में बचे रहेंगे।
पीटरसन ने ये भी कहा कि इन पांच देशों के अलावा बाकी के देश वाइट बॉल क्रिकेट (वनडे-टी20) खेलेंगे। पीटरसन ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, 'अगले 10 सालों में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देश होंगे, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया। बाकी वाइट बॉल क्रिकेटर्स होंगे। इस ट्वीट को याद रखिए!'
पीटरसन ने अपने इस ट्वीट में एक दौर में महानतम टीमों में शुमार रही वेस्टइंडीज का नाम शामिल नहीं किया। वेस्टइंडीज की टीम ने 80 के दशक में क्लाइव लॉयड की कप्तानी में लगभग एक दशक तक विश्व क्रिकेट पर राज किया था। उस दौर में विंडीज टीम ने 1975 और 1979 में लगातार दो वर्ल्ड कप भी जीते।
लेकिन हाल के दिनों में उसके प्रदर्शन में काफी गिरावट है और वह 2019 के वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वॉलिफाई करने में भी नाकाम रही है और अब उसे क्वॉलिफायर खेलना पड़ेगा। वेस्टइंडीज ने किसी बड़ी टीम के खिलाफ आखिरी बार टेस्ट सीरीज 2008 में क्रिस गेल की कप्तानी में इंग्लैंड को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराते हुए जीती थी।
इंग्लैंड के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार रहे पीटरसन ने अपने करियर में इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट में 8181 रन और 136 वनडे में 4440 रन बनाए।