पीटरसन पाकिस्तान सुपर लीग के बाद क्रिकेट को कहेंगे अलविदा, इंस्टाग्राम पर डाला ये इमोशनल मैसेज

करीब 13 साल पहले 2005 में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले इस इंग्लिश बल्लेबाज ने 104 टेस्ट, 136 वनडे और 37 टी20 मैच खेले।

By विनीत कुमार | Published: February 20, 2018 2:57 PM

Open in App

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013-14 के एशेज सीरीज में इंग्लैंड की शर्मनाक हार के बाद इंग्लिश टीम से लगातार बाहर चल रहे पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने आखिरकार क्रिकेट के मैदान को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है। पीटरसन ने एक इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के साथ एक तस्वीर सहित इमोशनल पोस्ट साझा करते हुए क्रिकेट को अलविदा कहने का इशारा कर दिया है।

हालांकि, इस साल की शुरुआत में ही पीटरसन ने संन्यास की बात कही थी लेकिन तब उन्होंने संभावना जताई थी वह साल के आखिर तक क्रिकेट को अलविदा कहेंगे। 

बहरहाल, पीटरसन ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के लिए दुबई रवाना होने से पहले इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर साझा करते हुए अपनी पत्नी और बच्चों के लिए लिखा, 'जेसिका टेलर और मेरे बच्चों को एक क्रिकेटर के तौर पर आखिरी बार गुडबाय। और इस शाम यह मुझे आखिरी बार करना पड़ रहा है। मुझे गुडबाय कहना कभी भी अच्छा नहीं लगता। यह यात्रा शानदार रही और अगले तीन-चार सालों तक मैं एक पेशेवर की तरह नजर आउंगा और फिर यह चैप्टर बंद! मैंने अपना अच्छा समय बिताया और इसे पसंद किया लेकिन गुडबाय और इतनी यात्राओं को कम करने का समय आ गया है। क्रिकेट मेरे लिए शानदार रहा।'

करीब 13 साल पहले 2005 में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट, 136 वनडे और 37 टी20 मैच खेले। पीटरसन ने अपने टेस्ट करियर में 23 शतक और 35 अर्धशतक की मदद से 8,181 रन बनाए। वहीं, 134 वनडे मैचों में 41.32 की औसत से उनके बल्ले से 4,442 रन निकले। इनमें 9 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं।

दाएं हाथ के बल्लेबाज पीटरसन इंग्लैंड के केवल तीसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंटरनेशनल टी20 में 1,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट लीग 22 फरवरी से दुबई में शुरू हो रहा है।

टॅग्स :इंग्लैंडकेविन पीटरसनएशेज टेस्ट सीरीजपाकिस्तान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या