राहुल-कोहली को आउट करने के बाद हैटट्रिक से चूकने के बावजूद खुश है केमार रोच, बताया कारण

भारत से मिले 468 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज टीम ने दूसरी पारी में 45 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए हैं।

By भाषा | Updated: September 2, 2019 17:31 IST2019-09-02T17:31:24+5:302019-09-02T17:31:24+5:30

Kemar Roach feels disappointed to not get his hat-trick but says he's satisfied with his performance | राहुल-कोहली को आउट करने के बाद हैटट्रिक से चूकने के बावजूद खुश है केमार रोच, बताया कारण

राहुल-कोहली को आउट करने के बाद हैटट्रिक से चूकने के बावजूद खुश है केमार रोच, बताया कारण

Highlightsकेमार रोच ने लगातार दो गेंदों पर केएल राहुल और विराट कोहली को आउट किया।तीसरे गेंद पर वह अजिंक्य रहाणे को भी आउट कर देते, लेकिन गेंद स्टम्प से एक इंच की दूरी से निकल गई।

किंगस्टन, दो सितंबर। हैट्रिक से चूके वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने कहा कि वह बदकिस्मत रहे, लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है कि वह इसके करीब पहुंचे। दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन लंच से पहले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद केमार रोच ने लगातार दो गेंदों पर केएल राहुल और विराट कोहली को आउट किया। तीसरे गेंद पर वह अजिंक्य रहाणे को भी आउट कर देते, लेकिन गेंद स्टम्प से एक इंच की दूरी से निकल गई।

यह पूछने पर कि क्या उन्हें लगा कि उन्होंने हैटट्रिक ले ली है, रोच ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गेंद बल्ले के भीतर से लगी और मामूली अंतर से स्टम्प पर जाने से चूक गई। मैं बदकिस्मत रहा, लेकिन अपने प्रदर्शन पर खुशी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अच्छा लग रहा है। भारतीय बल्लेबाजी क्रम बहुत मजबूत है और ऐसी टीम के खिलाफ हैटट्रिक की दहलीज पर पहुंचना सुखद अहसास है। किस्मत साथ देती तो तीसरा विकेट भी मिल जाता।’’

रोच ने कहा, ‘‘एक गेंदबाजी ईकाई के रूप में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है। मैं भी अपने प्रदर्शन से खुश हूं। अब बल्लेबाजों के कुछ कर दिखाने की बारी है। मैच में दो दिन बाकी है और उन्हें सकारात्मक सोच के साथ टिककर खेलना होगा।’’

बता दें कि भारतीय टीम ने पहली पारी में 416 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज को 117 रनों पर समेट दिया था। इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 168 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दिया और विंडीज के सामने 468 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज टीम ने दूसरी पारी में 45 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए हैं।

Open in app