KBC 11: जावेद मियांदाद, सचिन और जयसूर्या के बाद 20 साल ODI खेलने वाले चौथे खिलाड़ी कौन हैं? क्या पता है आपको इसका जवाब

केबीसी में गुरुवार को सवाल पूछा गया- जावेद मियांदाद, सचिन तेंदुलकर और सनत जयसूर्या के बाद 20 सालों तक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले चौथे क्रिकेट खिलाड़ी कौन हैं?

By सुमित राय | Published: November 22, 2019 2:10 PM

Open in App
ठळक मुद्देमियांदाद, सचिन और जयसूर्या के बाद 20 साल तक ODI खेलने वाले चौथे क्रिकेट खिलाड़ी कौन हैं?प्रतिभागी अंकिता कौल इस सवाल का जवाब नहीं जानती और उन्होंने खेल वहीं पर छोड़ दिया।क्या आप जानते हैं उस खिलाड़ी का नाम जिसने ODI में 20 साल पूरा किया है?

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले गेम रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 11वें सीजन में गुरुवार को एक बार फिर क्रिकेट से जुड़ा सवाल पूछा गया, लेकिन हॉट सीट पर बैठी अंकिता कौल सवाल का जवाब नहीं दे पाईं और उन्होंने गेम को वहीं पर छोड़ने का फैसला किया। क्या आप जानते हैं वह सवाल क्या था और उसका जवाब क्या है?

3 लाख 20 हजार रुपये के लिए शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने अंकिता कौल से पूछा, 'जावेद मियांदाद, सचिन तेंदुलकर और सनत जयसूर्या के बाद 20 सालों तक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले चौथे क्रिकेट खिलाड़ी कौन हैं?' इसके ऑप्शन हैं- इस सवाल के चार ऑप्शन थे- A. मिताली राज, B. कार्लोट एडवर्ड, C. क्रिस गेल, D. शोएब मलिक। 

हरियाणा के पंचकुला की रहने वाली अंकिता कौल को इस सवाल का जवाब नहीं पता था और उन्होंने गेम को यही पर क्विट करने का फैसला किया। हालांकि इसके बाद नियम के हिसाब से अमिताभ बच्चन ने उनसे एक ऑप्शन चुनने के लिए कहा तो उन्होंने C. क्रिस गेल को चुना, जो गलत जवाब था। इसके बाद अंकिता कौल 1.6 लाख रुपये ही जीत सकीं। इस सवाल का सही जवाब था मिताली राज।

KBC 11: जावेद मियांदाद, सचिन और जयसूर्या के बाद 20 साल ODI खेलने वाले चौथे खिलाड़ी कौन हैं? क्या पता है आपको इसका जवाब

बता दें कि मिताली राज ने इसी साल अक्टूबर में वुमंस क्रिकेट के इतिहास में दो दशक लंबा अंतरराष्ट्रीय करियर पूरा करने वाली पहली खिलाड़ी बनी थीं। मिताली ने 26 जून 1999 को पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला था। अपने पहले ही मैच में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 114 रन की पारी खेली थी।

3 दिसंबर 1982 को जन्मीं मिलाती राज ने अपने 20 साल के करियर में अब तक खेले 209 वनडे मैच खेले हैं और वह वनडे टीम की कप्तान हैं। उन्होंने अब तक 50.64 की औसत से 6888 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 53 अर्धशतक जमाए हैं। वनडे क्रिकेट में मिताली राज का उच्चतम स्कोर नाबाद 125 रन है।

मिताली राज ने वनडे क्रिकेट पर फोकस करने के लिए इसी साल टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और अब उनका अगला लक्ष्य 2021 वर्ल्ड कप जीतना है। मिताली ने अपने करियर में खेले 89 टी20 मैचों में 37.52 की औसत से 2364 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 17 अर्धशतक लगाए हैं और उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 97 रन है।

मिताली ने 10 टेस्ट मैचों में 51 की औसत से 663 र बनाए हैं। इसके एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल है। टेस्ट क्रिकेट में मिलाती राज का उच्चतम स्कोर 214 रन है। मिताली ने वनडे क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट भी हासिल किया है।

टॅग्स :मिताली राजसचिन तेंदुलकरसनथ जयसूर्याक्रिस गेलकौन बनेगा करोड़पतिअमिताभ बच्चन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या