...जब साथी खिलाड़ी पर झल्ला गए सौरव गांगुली, कहा- कौन है रे ये पागल, कहां से पकड़ लाते हैं...

एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दिनेश कार्तिक इस बात का खुलासा करते हुए बता रहे हैं कि दादा ने उन्हें एक बार मैदान पर डांट लगा दी थी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 24, 2019 2:27 PM

Open in App

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली मैदान पर अक्सर अपने तीखे तेवर के चलते चर्चा में रहे हैं। वह अक्सर विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से भिड़ते दिख हैं, लेकिन क्या आपको पता है एक बार वह अपनी ही टीम के खिलाड़ी पर झल्ला गए थे। एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दिनेश कार्तिक इस बात का खुलासा करते हुए बता रहे हैं कि दादा ने उन्हें एक बार मैदान पर डांट लगा दी थी।

कार्तिक ने गौरव कपूर के साथ बातचीत में बताया, "उस वक्त मैं 19 साल का था और टीम में नया-नया आया था। मैच के दौरान मुझे सब्सीट्यूट लिया गया था। जब भी कोई विकेट गिरता, तो मैं पानी लेकर मैदान पर पहुंच जाता। इस दौरान एक बार बैलेंस बिगड़ने से मैं सीधे सौरव गांगुली के ऊपर ही गिर पड़ा। गांगुली भी खुद पर काबू नहीं पा सके और इस धक्के से 3-4 कदम पीछे चले गए। दादा इस बात से इतना गुस्सा हुए कि उन्होंने उसी वक्त मुझे डांटते हुए कहा- "ऐ कौन है रे, ऐसा लोग को किधर-किधर से लाते हैं।"

कार्तिक का ये वीडियो वायरल हुआ तो पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने इस घटना को याद करते हुए बताया कि वास्तव में गांगुली ने इससे थोड़ा सा अलग कहा था। युवराज ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- "दादा के असल शब्द ये थे: कौन है रे ये पागल, कहां से पकड़ के लाते हैं।"

खराब फॉर्म में चल रहे भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक 24 सितंबर से 16 अक्टूबर तक होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में तमिलनाडु टीम की कप्तानी करेंगे, जिसमें हरफनमौला विजय शंकर और वॉशिंगटन सुंदर भी टीम में है।

प्रदर्शन पर एक नजर: दिनेश कार्तिक 26 टेस्ट की 42 पारियों में 1 बार नाबाद रहते 1025 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 7 अर्धशतक जड़े हैं। बात अगर 94 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 21 बार नाबाद रहते हुए दिनेश 1752 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कार्तिक 9 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 में दिनेश कार्तिक 32 मुकाबलों में 399 रन बना चुके हैं।

कार्तिक 163 प्रथम श्रेणी मैचों में 27 शतक और 42 अर्धशथक की मदद से 9376, जबकि 223 लिस्ट-ए मैचों में 11 सेंचुरी और 33 फिफ्टी लगाकर 6430 रन बना चुके हैं। आईपीएल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो उन्होंने 182 मैचों में 18 अर्धशतकों की मदद से 3654 रन बनाए हैं।

टॅग्स :युवराज सिंहदिनेश कार्तिकसौरव गांगुलीभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या