PSL 2021: जेम्स फॉकनर की धमाकेदार बल्लेबाजी, जड़ दिए लगातार तीन छक्के, फिर भी टीम को मिली हार

Karachi Kings vs Lahore Qalandars, 27th Match: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग में जमकर रन बना रहे हैं।

By अमित कुमार | Published: June 18, 2021 12:57 PM

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स ने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ जीत हासिल की। लाहौर कलंदर्स के लिए जेम्स फॉकनर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।अब्बास अफरीदी के एक ओवर में फॉकनर ने तीन छक्के जड़ दिए।

KRK vs LHQ, 27th Match, Pakistan Super League 2021: कराची किंग्स ने लाहौर कलंदर्स को सात रन से हराकर प्लेआफ में प्रवेश की उम्मीदें कायम रखा । किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 176 रन बनाये जिसमें बाबर आजम ने 54 और मार्टिन गुप्टिल ने 31 गेंद में 43 रन का योगदान दिया । कलंदर्स की टीम सात रन से चुक गई। 

किंग्स के लिये अफगानिस्तान के 16 वर्ष के स्पिनर नूर अहमद ने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिये। फॉकनर ने अब्बास अफरीदी  के ओवर में लगातार तीन छक्के जड़कर मैच को रोमांचक बनाने का प्रयास किया। लाहौर को जीत के लिए 18 गेंद पर 46 रन चाहिए थे। फॉकनर ने लगातार तीन छक्के जड़े और टीम को जीत के करीब ले आए, लेकिन सात रन से टीम हार गई। 

इससे पहले इस्लामाबाद युनाइटेड ने पाकिस्तान सुपर लीग में रनों के रिकॉर्ड वाले मैच में पेशावर जाल्मी को 15 रन से हरा दिया । इस्लामाबाद के कार्यवाहक कप्तान उस्मान ख्वाजा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंद में नाबाद 105 रन बनाये जिसकी मदद से टीम ने दो विकेट पर 247 रन बना डाले ।

पेशावर इस मुश्किल लक्ष्य के आसपास पहुंच गया था लेकिन छह विकेट पर 232 रन ही बना सका । शोएब मलिक ने 68 और कामरान अकमल ने 53 रन का योगदान दिया । इससे पहले भी सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड इस्लामाबाद के नाम था जिसने 2019 में लाहौर कलंदर्स के खिलाफ तीन विकेट पर 238 रन बनाये थे ।

टॅग्स :जेम्स फॉकनरउस्मान ख्वाजापाकिस्तान सुपर लीग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या