NZ vs BAN, 1st Test: केन विलियम्सन की तूफानी डबल सेंचुरी, न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ रनों के पहाड़ से रचा इतिहास

Kane Williamson: कप्तान केन विलियम्सन के दोहरे शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ हैमिल्टन टेस्ट के तीसरे दिन रिकॉर्ड स्कोर बनाते हुए रचा इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 2, 2019 11:27 AM2019-03-02T11:27:06+5:302019-03-02T11:55:06+5:30

Kane Williamson slams double century, New Zealand post record score vs Bangladesh in 1st Test in Hamilton | NZ vs BAN, 1st Test: केन विलियम्सन की तूफानी डबल सेंचुरी, न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ रनों के पहाड़ से रचा इतिहास

केन विलियम्सन ने डबल सेंचुरी ठोकते हुए जड़ा अपना 20वां टेस्ट शतक (ICC)

googleNewsNext

न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ हैमिल्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियम्सन की 200 रन की नाबाद तूफानी पारी की मदद से अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 715 रन बनाकर घोषित करते हुए बांग्लादेश 481 रन की विशाल बढ़त हासिल कर ली। न्यूजीलैंड ने इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में अपने सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बना दिया।

बांग्लादेश की टीम ने पहली पारी में 234 रन बनाए थे। किवी टीम से 481 रन से पिछड़ने के बाद बांग्लादेश ने तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 174 रन बनाए। बांग्लादेश अभी न्यूजीलैंड से 307 रन पीछे है और उस पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है। 

केन विलियम्सन ने ठोका आतिशी शतक, रचा नया इतिहास

मैच के तीसरे दिन केन विलियम्सन के नेतृत्व में न्यूजीलैंड टीम ने धुआंधार बैटिंग की और महज 45 ओवर में ही 264 रन ठोक डाले। विलियम्सन ने अपने करियर का 20वां शतक जड़ते हुए 257 गेंदों में 19 चौकों की मदद से 200 रन की नाबाद पारी खेली। 

ये विलियम्सन के करियर की दूसरी डबल सेंचुरी है और इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मैच में अपना 20वां टेस्ट शतक जड़ते हुए वह न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

केन विलियम्सन ने अपने 6000 रन पूरे करने का कमाल सिर्फ 71 टेस्ट मैचों में किया। उन्होंने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों में ये उपलब्धि सबसे बेहतरीन औसत और सबसे कम मैचों में हासिल की है।

केन विलियम्सन बने 6 हजार टेस्ट रन बनाने वाले चौथे किवी बल्लेबाज (Twitter)
केन विलियम्सन बने 6 हजार टेस्ट रन बनाने वाले चौथे किवी बल्लेबाज (Twitter)

न्यूजीलैंड के लिए अब केन विलियम्सन से ज्यादा रन सिर्फ स्टीफन फ्लेमिंग (7,172), रॉस टेलर और ब्रैंडन मैकलम (6453) ने ही बनाए हैं। लेकिन शतकों के मामले में अब विलियम्सन सबसे कामयाब किवी बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अब तक 20 टेस्ट शतक जड़े हैं जबकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद रॉस टेलर और मार्टिन क्रो ने 17-17 शतक जड़े हैं। 

न्यूजीलैंड ने पहली बार बनाया टेस्ट पारी में 700 का स्कोर

न्यूजीलैंड टीम ने अपने टेस्ट इतिहास में पहली बार 700 रन का स्कोर बनाया। इससे पहले उसका उच्चतम टेस्ट स्कोर 690 था जो उसने 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह में बनाया था। 

न्यूजीलैंड इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में पारी में एक में 700 का स्कोर बनाने वाला दुनिया का सातवां देश बन गया। ये एक टेस्ट पारी में 700 रन बनने का कुल 24वां अवसर है। श्रीलंका ने सबसे ज्यादा 6 बार, भारत, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने 4-4 बार, इंग्लैंड ने 3, पाकिस्तान ने दो और न्यूजीलैंड ने एक बार उपलब्धि हासिल की है।

Open in app