केन विलियम्सन ने विराट कोहली को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, इस खिलाड़ी का भी जोड़ा नाम

डेविड वॉर्नर ने केन विलियम्सन से पूछा कि आपका इस समय बेस्ट बैट्समैन कौन है। इसके जवाब में विलियमसन ने कहा है कि किसी एक का नाम लेना कठिन है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 27, 2020 4:03 PM

Open in App
ठळक मुद्देअंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 70 सेंचुरी जड़ चुके विराट कोहली।केन विलियम्सन ने विराट कोहली समेत एबी डिविलियर्स को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज।

न्यूजीलैंड के कप्तान के केन विलियम्सन नेविराट कोहली और एबी डिविलियर्स को वर्तमान समय में दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज चुना। कीवी कप्तान ने इंस्टाग्राम पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर से बातचीत के दौरान ये बात कही।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज डिविलियर्स की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “किसी एक का नाम लेना बहुत मुश्किल है। एबी डिविलियर्स जैसे किसी बल्लेबाज को, मुझे पता है कि वह अब केवल फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के संदर्भ में वह बेस्ट बैट्समैन हैं। इस मामले में वह शीर्ष व्यक्ति हैं। वह हमारे समय के विशेष खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन अब वहां इतने सारे गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं कि उनका नाम नहीं लेना एक गलती होगी।"

वहीं विलियम्सन ने भारतीय कप्तान के बारे में बोला, “सभी प्रारूप में खुद को साबित करने की भूख विराट कोहली में नजर आती है। उनके खिलाफ खेलना और उन्हें देखना एक मजेदार अनुभव है। आप उनसे सीख भी सकते हैं। उन्होंने खुद को बहुत बड़े स्तर पर पहुंचा दिया है।”

कोहली बनाम डिविलियर्स:

विराट कोहली 86 टेस्ट की 145 पारियों में 10 बार नाबाद रहते 7240 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक, 22 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 248 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 39 बार नाबाद रहते हुए विराट 11867 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 43 सेंचुरी और 58 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली 82 मुकाबलों में 24 अर्धशतक की मदद से 2794 रन बना चुके हैं।

अपने करियर में 228 वनडे खेल चुके डिविलियर्स ने इस फॉर्मेट में 101.1 की स्ट्राइक के साथ 9,577 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 25 शतक समेत 53 अर्धशतक भी जमाए। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 114 मैचों में इस खिलाड़ी ने 2 दोहरे शतक, 22 शतक और 46 अर्धशतक की मदद से 8765 रन बनाए। वहीं 78 टी20 इंटरनेशनल में डिविलियर्स ने 1672 रन ठोके।

टॅग्स :विराट कोहलीकेन विलियम्सनडेविड वॉर्नरएबी डिविलियर्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या