एशिया कप में हुई थी गौतम गंभीर से भिड़ंत, कामरान अकमल बोले- ये गलतफहमी में हुआ, मैं समझ नहीं पाया था...

"गौतम और इशांत दोनों बहुत अच्छे इंसान हैं। हम उनका सम्मान करते हैं और वे हमारा सम्मान करते हैं।"

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 29, 2020 02:27 PM2020-04-29T14:27:42+5:302020-04-29T14:27:42+5:30

Kamran Akmal talk about fight with Gautam Gambhir, Ind Vs Pak Asia Cup 2010 | एशिया कप में हुई थी गौतम गंभीर से भिड़ंत, कामरान अकमल बोले- ये गलतफहमी में हुआ, मैं समझ नहीं पाया था...

एशिया कप में हुई थी गौतम गंभीर से भिड़ंत, कामरान अकमल बोले- ये गलतफहमी में हुआ, मैं समझ नहीं पाया था...

googleNewsNext

पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल ने गौतम गंभीर के साथ एशिया कप में हुई भिड़ंत की वजह 'गलतफहमी' को बताया है। कामरान ने उन घटनाओं को याद किया जब वह एशिया कप 2010 में दांबुला में गौतम गंभीर से और फिर 2012-13 में टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान इशांत से भिड़ गए थे। 

उन्होंने कहा, ‘‘यह गलतफहमी और उस समय मैदान के माहौल की वजह से हुआ। गौतम और मैं अच्छे दोस्त हैं क्योंकि हमने ‘ए’ क्रिकेट काफी खेली है। हम नियमित तौर पर मिलते हैं और साथ में भोजन करते हैं।’’ 

कामरान ने कहा, ‘‘यह सब इसलिए हुआ क्योंकि मैं नहीं समझ पाया कि उन्होंने क्या कहा। बेंगलुरू में इशांत के साथ भी ऐसा ही हुआ। आप जानते हैं कि मैं मैदान पर ज्यादा बात नहीं करता। गौतम और इशांत दोनों बहुत अच्छे इंसान हैं। हम उनका सम्मान करते हैं और वे हमारा सम्मान करते हैं। मैदान पर जो कुछ हुआ वह वहीं तक सीमित है।’’

यहां देखें वीडियो:

कामरान अकमल ने 53 टेस्ट मैचों की 92 पारियों में 6 शतक और 12 अर्धशतक की मदद से 2648 रन बनाए। वहीं 157 वनडे में उन्होंने 5 सेंचुरी और 10 फिफ्टी के दम पर 3236 रन जुटाए। कामरान को 58 अंतर्राष्ट्रीय टी20 में भी मौका मिला, जिसमें उन्होंने 5 अर्धशतक की मदद से 987 रन बनाए। 13 जनवरी 1982 को लाहौर में जन्मे इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान की ओर से बतौर विकेटकीपर 369 कैच लपके, जबकि 85 स्टंप आउट किए हैं।

Open in app