कोरोना के बीच कोच ने सुझाया, ऑस्ट्रेलिया इस तरह कर सकता है क्रिकेट में सुधार

कोरोना के चलते फिलहाल क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने इस मौके को भुनाने का तरीका बताया है...

By भाषा | Published: May 3, 2020 05:45 PM2020-05-03T17:45:20+5:302020-05-03T17:45:20+5:30

Justin Langer: Forced break an opportunity to revamp domestic setup | कोरोना के बीच कोच ने सुझाया, ऑस्ट्रेलिया इस तरह कर सकता है क्रिकेट में सुधार

कोरोना के बीच कोच ने सुझाया, ऑस्ट्रेलिया इस तरह कर सकता है क्रिकेट में सुधार

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि उनके देश को कोविड-19 महामारी से बनी मौजूदा स्थिति को राज्य और क्लब स्तर के क्रिकेट को ठीक करने के ‘शानदार मौके’ की तरह लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि ऐसा भी समय था जब गर्मियों में होने वाली एकदिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के साथ ‘ऑस्ट्रेलिया ए’ टीम भी होती थी।

लैंगर ने फॉक्स स्पोर्ट्स के ‘एबीसी ग्रैंडस्टैड’ से कहा, ‘‘ यह ज्यादा पुरानी बात नहीं है जब हमें अपनी क्लब क्रिकेट प्रणाली और घरेलू क्रिकेट पर फख्र होता था। इससे ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी निकलते थे।’’

जस्टिन लैंगर ने कहा, ‘‘मैं इसे (मैजूदा परिस्थितियों को) एक शानदार अवसर के तौर पर देखता हूं। मैं चाहता हूं घरेलू क्रिकेट प्रणाली फिर से उसी तरह की हो।’’

Open in app