डेरेन लीमैन की जगह लेंगे जस्टिन लैंगर? क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खबरों को किया खारिज

पूरी चर्चा दि वेस्ट ऑस्ट्रेलिया की एक खबर के बाद शुरू हुई जिसमें बताया गया था कि लैंगर के नाम पर सहमति बन गई है।

By विनीत कुमार | Updated: April 18, 2018 15:03 IST2018-04-18T15:03:42+5:302018-04-18T15:03:42+5:30

justin langer to be next coach cricket australia denies appointment claims | डेरेन लीमैन की जगह लेंगे जस्टिन लैंगर? क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खबरों को किया खारिज

Justin Langer

नई दिल्ली, 18 अप्रैल: दक्षिण अफ्रीका में बॉल टैम्पिरिंग के विवाद के सामने आने के बाद दौरा खत्म होते ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच पद से इस्तीफा दे चुके डेरेन लीमैन की जगह जस्टिन लैंगर ले सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में ऐसी खबरें आई हैं। हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऐसी खबरों को खारिज किया है।

दरअसल, पूरी चर्चा दि वेस्ट ऑस्ट्रेलिया की एक खबर के बाद शुरू हुई जिसमें बताया गया था कि लैंगर के नाम पर सहमति बन गई है। अखबार अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) मई के शुरुआती हफ्तों में यह नियुक्ति कर सकता है।

हालांकि, सीए के एक अधिकारी ने कहा, 'शुक्रवार को बोर्ड की होने वाली मीटिंग में नए कोच को लेकर बात हो सकती है। किसी को भी फिलहाल इसका ऑफर नहीं दिया गया है और न ही कॉन्ट्रेक्ट ही इसे लेकर फिलहाल तैयार हुआ है। कुछ हफ्तों में ये हो सकता है।' 

लैंगर 2012 से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और पर्थ स्कौर्चर्स जैसी टीमों के कोच रह चुके हैं। साथ ही 2016 में जब लीमैन कुछ समय के लिए छुट्टी पर गए थे तभी भी 105 टेस्ट खेलने वाले वाले लैंगर ने ऑस्ट्रेलिया के वेस्टइंडीज दौरे पर कोच की भूमिका निभाई थी।  हालांकि, ऑस्ट्रेलिया का नया कोच कौन होगा इसे लेकर कई और नाम भी मैदान में हैं। अभी कुछ दिन पहले ही रिकी पॉन्टिंग ने ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम का कोच पद संभालने की इच्छा जताई थी। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी भी टीम का कोच पद संभालने की इच्छा जता चुके हैं।

Open in app