कोहली को कर चुका 3 बार आउट, इस गेंदबाज को टीम ने दिया एक बार फिर मौका

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पिछले कुछ दिनों से पीठ दर्द से परेशान थे और स्कैन से पता चला है कि यह 'स्ट्रेस फ्रैक्चर' के कारण है। वह फिटनेस कार्यक्रम से जुड़ेंगे और विश्वास है कि वह विश्व कप से पहले चयन के लिये उपलब्ध रहेंगे।

By भाषा | Updated: January 19, 2019 18:52 IST2019-01-19T18:52:22+5:302019-01-19T18:52:22+5:30

Josh Hazlewood ruled out with injury, uncapped Jhye Richardson picked for the Test series against Sri Lanka | कोहली को कर चुका 3 बार आउट, इस गेंदबाज को टीम ने दिया एक बार फिर मौका

कोहली को कर चुका 3 बार आउट, इस गेंदबाज को टीम ने दिया एक बार फिर मौका

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पीठ दर्द के कारण श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह जाय रिचर्डसन को टीम में लिया गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के उप कप्तान हेजलवुड के पीठ में उसी जगह दर्द उभर आया है जिसके कारण वह पिछले साल अधिकतर समय नहीं खेल पाये थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फिजियो डेविड बीकले ने उम्मीद जतायी कि हेजलवुड इंग्लैंड एवं वेल्स में होने वाले विश्व कप तक फिट हो जाएंगे। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट के अनुसार उन्होंने कहा, 'जोश पिछले कुछ दिनों से पीठ दर्द से परेशान थे और स्कैन से पता चला है कि यह 'स्ट्रेस फ्रैक्चर' के कारण है। वह फिटनेस कार्यक्रम से जुड़ेंगे और हमें विश्वास है कि वह विश्व कप से पहले चयन के लिये उपलब्ध रहेंगे।' 

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले रिचर्डसन तेज गेंदबाजी आक्रमण में मिशेल स्टार्क, पैट कमिन्स और पीटर सिडल का साथ देंगे।

Open in app