जोस बटलर ने लॉर्ड्स टेस्ट में जताई वापसी की उम्मीद, भारतीय गेंदबाजों को दी ये चेतावनी

Jos Buttler: पहले टेस्ट में असफल रहे इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने लॉर्ड्स टेस्ट में खुद और टीम के बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद जताई है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 09, 2018 5:38 PM

Open in App

लंदन, 09 अगस्त: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जो रूट का मानना है कि इंग्लैंड को एजबेस्टन में की गई गलतियों से सबक लेते हुए लॉर्ड्स में और भी बेहतरीन प्रदर्शन करने की जरूरत है। इंग्लैंड ने एजबेस्टन टेस्ट जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। लेकिन बटलर का मानना है कि इस जीत के बावजूद ऐसे कई क्षेत्र हैं जिनमें इंग्लैंड को सुधार करने की जरूरत है। 

बटलर ने कहा, 'हालांकि हमने एजबेस्टन टेस्ट जीत लिया लेकिन ऐसे कई क्षेत्र हैं जिनमें हमें सुधार की जरूरत है। हम पहली पारी में 216/3 के स्कोर पर थे और रूट और बेयरेस्टो बैटिंग कर रहे थे लेकिन हम इसका फायदा नहीं उठा सके। इसके बाद गेंदबाजी में भी हमने एक समय भारत का स्कोर 100/5 कर दिया था लेकिन फिर हमने उन्हें अपने स्कोर के करीब पहुंचने दिया।'

पहले टेस्ट में बल्ले से नाकाम रहे बटलर ने खुद के भी प्रदर्शन पर सवाल उठाया और एक तरह से भारतीय गेंदबाजों के लिए चुनौती जारी करते हुए कहा, 'कुछ क्षेत्र हैं जिनमें हमें सुधार करने की जरूरत है, निजी तौर पर मेरे लिए बहुत ही खराब मैच था, इसलिए मैं ज्यादा योगदान देने की उम्मीद कर रहा हूं।'

पहले टेस्ट में अपने शतक से सबपर छाप छोड़ने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बारे में बटलर ने कहा कि उन्होंने अपने रन के लिए कड़ी मेहनत की और हमारी खराब फील्डिंग से भी उन्हें मदद मिली। 

बटलर ने कहा, 'पहली पारी में कोहली ने शानदार शतक जमाया। लेकिन आपको अपने गेंदबाजों को भी श्रेय देना होगा। उन्हें अपने रन के लिए संघर्ष करना पड़ा और हमने कुछ मौके बनाए जिनका फायदा नहीं उठा सके। ये एक ऐसा क्षेत्र है जिस पर हमें इस हफ्ते काम करने की जरूरत है और भी ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करनी है।'

टॅग्स :जोस बटलरभारत vs इंग्लैंडविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या