बटलर के शतक की बदौलत इंग्लैंड की 1 विकेट से रोमांचक जीत, ऑस्ट्रेलिया का 5-0 से सूपड़ा साफ

वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की यह 18 मैचों 16वीं हार है। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से हरा दिया।

By विनीत कुमार | Published: June 24, 2018 11:25 PM

Open in App

मैनचेस्टर, 24 जून: मोईन अली की फिरकी और फिर जोस बटलर के नाबाद 110 रनों की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने रविवार को रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य था जिसे उसने 48.3 ओवर में 9 विकेट खोकर हासिल किया।

पांचवें वनडे में इस जीत के साथ ही इंग्लैंज ने यह सीरीज भी 5-0 से अपने नाम कर ली है। इसके साथ ही इंग्लैंड ने एक बेहद शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। दरअसल, क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार है जब इंग्लैंड ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप किया है। 

इस मैच में इंग्लैंड की जीत के हीरो विकेटकीपर-बल्लेबाज बटलर रहे जो आखिर तक जमे रहे और टीम को जीत दिलाई। बटलर ने मार्कस स्टोइनिस की 46वें ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर अपना पांचवा शतक पूरा किया फिर इसी गेंदबाज की 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलायी।  बटलर ने 122 गेंदों की पारी में 12 चौके और एक छक्का लगया। 

नौवें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी

बटलर ने टीम के 114 रन पर आठ विकेट गिरने के बाद आदिल राशिद (20) के साथ नौवें विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी करायी। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की ओर से 9वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए बिल्ली स्टेनलेक और केन रिचर्डसन ने तीन-तीन विकेट लिए। मार्कस स्टोइनिस ने दो विकेट झटके। इससे पहले मोईन अली की शानदार स्पिन गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम 34.4 ओवर में 205 रन पर ढेर हो गयी। अली ने 8.4 ओवर में 46 रन देकर चार विकेट झटके। 

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड (56) और डार्सी शार्ट (47 नाबाद) ने अहम पारियां खेली। एलेक्स केरे ने 44 रन बनाए। वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की यह 18 मैचों 16वीं हार है।

टॅग्स :जोस बटलरऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या