विंडीज में जन्में जोफ्रा आर्चर का 2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से खेलने का रास्ता साफ, ईसीबी ने किए नियमों में बदलाव

Jofra Archer: विंडीज में जन्मे स्टार ऑलराउंडर जोफ्रा आर्चर के 2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से खेलने का रास्ता साफ हो गया है, ईसीबी ने किए नियमों में बदलाव

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 30, 2018 12:31 PM

Open in App
ठळक मुद्देविंडीज में जन्मे जोफ्रा आर्चर 2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए खेल सकते हैंईसीबी ने नियमों में किया बदलाव, पहले सात साल से ब्रिटिश निवासी होना था जरूरीनए नियमों के मुताबिक, अब तीन महीने या 210 दिन ब्रिटिश का निवासी होना जरूरीआर्चर ब्रिटिश पिता से विंडीज में जन्मे क्रिकेटर हैं, जो 2015 से इंग्लैंड में रह रहे हैं

वेस्टइंडीज में जन्मे और उसके लिए अंडर-19 क्रिकेट खेल चुके ऑलराउंडर जोफ्रा आर्चर अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड के लिए चयन के लिए उपलब्ध होंगे। इससे आर्चर के लिए 2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए खेलने का रास्ता साफ हो गया है। आर्चर को ये मौका इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने की पात्रता के नियमों में बदलाव से हुआ है। 

पहले इंग्लैंड के लिए खेलने के लिए किसी भी खिलाड़ी को कम से कम सात साल से देश का निवासी होना जरूरी था। लेकिन अब नए नियम के मुताबिक यूके में तीन साल (210 दिन) से रह रहे खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम से खेलने के पात्र होंगे। 

पुराने नियमों के मुताबिक ब्रिटिश पिता से जन्मे आर्चर इंग्लैंड के लिए 2022 से पहले खेलने के पात्र नहीं होते क्योंकि आर्चर यूनाइटेड किंगडम में अपने 18वें जन्मदिन के बाद 2015 में पहुंचे थे। वह 2015 से ही इंग्लैंड की काउंटी ससेक्स के लिए खेल रहे हैं। नए नियम के मुताबिक 

ईसीबी बोर्ड द्वारा पात्रता नियमों में बदलाव को बुधवार को मंजूरी दी गई है, जो 1 जनवरी 2019 से लागू होगा और महिला और पुरुष दोनों क्रिकेट में लागू होगा। इस नए नियम में इंग्लैंड या वेल्स में न जन्मे खिलाड़ियों के लिए इंग्लैंड के लिए खेलने की पात्रता के लिए सात साल से देश का निवासी होने के नियम को बदलकर तीन साल का निवासी होना कर दिया गया है। 

वेस्टइंडीज के बारबाडोस में जन्मे जोफ्रा आर्चर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने के अलावा वेस्टइंडीज के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेल चुके हैं। वह 2015 से इंग्लैंड के क्लब एसेक्स के लिए खेल रहे हैं। इसके अलावा आर्चर बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस के लिए भी खेल चुके हैं।

टॅग्स :जोफ्रा आर्चरइंग्लैंडइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या