RR VS MI: जोफ्रा आर्चर ने अपने पहले IPL मैच में मचाई सनसनी, एक ओवर में झटके तीन विकेट

वेस्टइंडीज के जोफ्रा ने तीनों ही विकेट एक ओवर में झटके और हैट्रिक लेने से चूक गए।

By विनीत कुमार | Published: April 22, 2018 10:59 PM

Open in App

नई दिल्ली, 22 अप्रैल: बिग बैश लीग में धमाल मचा चुके वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जोफ्रा आर्चर ने रविवार को धमाकेदार अंदाज में आईपीएल डेब्यू किया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पहले मैच में ही जोफ्रा ने 4 ओवरों में 23 देकर तीन विकेट झटके। 

खास बात ये रही कि तीनों ही विकेट जोफ्रा ने एक ही ओवर में झटके और हैट्रिक लेने से चूक गए। उनकी गेंदबाजी की स्पीड ने भी सभी को चकित किया। जोफ्रा ने आईपीएल के अपने पहले ही ओवर में  138.3, 140.8, 147.7, 141.1, 144.5 और 145.1 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से गेंद डाली।

एक ओवर में झटक लिए तीन विकेट

जोफ्रा ने यह कमाल 19वें ओवर में किया और बड़े स्कोर की ओर बढ़ने का प्रयास कर रही मुंबई इंडियंस को रोकने में बड़ी भूमिका निभाई। 18 ओवर तक मुंबई ने 4 विकेट खोकर 153 रन बनाए। इसके बाद जोफ्रा गेंदबाजी करने आए। (और पढ़ें- IPL 2018: सुरैश रैना ने किया फिर कमाल, विराट कोहली को इस मामले में छोड़ दिया पीछे)

जोफ्रा ने ओवर की पहली ही गेंद पर क्रुणाल पंड्या (7) को हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच कराया और अपना पहला आईपीएल शिकार किया। इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर जोफ्रा ने हार्दिक पंड्या (4) और फिर पांचवीं गेंद पर मिशेल मिशेल मैकलीनगन को बोल्ड कर सनसनी मचा दी। इसी के साथ आईपीएल में डेब्यू करते हुए उन्होंने राजस्थान के लिए तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वेस्टइंडीज के लिए बेस्ट डेब्यू का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ही केवन कूपर (26/4) के नाम है। उन्होंने यह कारनामा 2012 में जयपुर में पंजाब के खिलाफ किया था। इससे पहले अमित सिंह ने भी पंजाब के खिलाफ राजस्थान के लिए डेब्यू करते हुए 2009 के आईपीएल में डरबन में 9 रन देकर तीन विकेट झटके थे। (और पढ़ें- SRH vs CSK: रायुडू-रैना की फिफ्टी के बाद दीपक चहर ने गेंद से मचाया धमाल, चेन्नई की रोमांचक जीत)

राजस्थान ने जोफ्रा के लिए लगाई थी बड़ी बोली

आईपीएल-2018 में जोफ्रा आर्चर की बेस प्राइस केवल 40 लाख थी लेकिन उन्हें खरीदने की होड़ सभी फ्रेंचाइजी में देखी गई। आखिरकार राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 7.20 करोड़ में खरीदा। हालांकि, चोट के कारण जोफ्रा राजस्थान के लिए शुरुआती कुछ मैच नहीं खेल सके थे।

जानिए, जोफ्रा आर्चर के बारे में

जोफ्रा का जन्म बारबाडोस के ब्रिजटाउन में 1 अप्रैल, 1995 को हुआ था। उनका पूरा नाम जोफ्रा चियोक आर्चर है। वह कैरेबियन प्रीमियर लीग के होबार्ट हरिकेंस, पीएसएल के क्वेटा ग्लेडिएटर्स, काउंटी टीम ससेक्स और वेस्टइंडीज की अंडर-19 टीम के लिए खेल चुके हैं। (और पढ़ें- सचिन तेंदुलकर की 20 साल पुरानी वो तूफानी पारी, मोहम्मद कैफ ने ऐसे किया याद)

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)राजस्थान रॉयल्समुंबई इंडियंसवेस्टइंडीज़हार्दिक पांड्या

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या