इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का वर्ल्ड कप मेडल गायब, बोले- खोजते-खोजते पागल हो गया

विश्व कप 2019 के फाइनल मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को मात देकर पहली बार खिताब अपने नाम किया था। उस ऐतिहासिक मैच में जोफ्रा आर्चर को सुपर ओवर फेंकने की अहम जिम्मेदारी दी गई थी...

By भाषा | Updated: April 25, 2020 21:13 IST2020-04-25T21:13:05+5:302020-04-25T21:13:05+5:30

Jofra Archer loses Cricket World Cup medal after moving house | इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का वर्ल्ड कप मेडल गायब, बोले- खोजते-खोजते पागल हो गया

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का वर्ल्ड कप मेडल गायब, बोले- खोजते-खोजते पागल हो गया

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने शनिवार को कहा कि क्रिकेट विश्व कप जीतने के बाद उन्हें जो पदक मिला था वह घर बदलने में कहीं गुम हो गया। आर्चर ने कहा कि वह इसकी खोज में ‘पागल’ हुए जा रहे हैं।

पच्चीस साल के आर्चर ने विश्व कप मे टीम के लिए सबसे ज्यादा 20 विकेट लिये थे। उन्हें फाइनल में सुपर ओवर भी डालने की जिम्मेदारी दी गयी थी।

उन्होंने बीबीसी से कहा, ‘‘मेरा पदक एक तस्वीर के साथ टंगा था लेकिन घर बदलने के बाद वह तस्वीर है लेकिन पदक नहीं मिल रहा है। मैंने पूरा घर छान मारा लेकिन अभी तक यह नहीं मिला।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पदक घर में ही है। मैं उसे ढूंढते-ढूंढते पागल हो रहा हूं लेकिन मिल नहीं रहा है।’’

Open in app