ENG vs WI: स्टुअर्ट ब्रॉड को लेकर जोफ्रा आर्चर पूर्व विंडीज गेंदबाज से भिड़े, टीनो बेस्ट ने कहा, 'सो जाओ, आपकी गेंदों की फिर धुनाई होनी है'

Jofra Archer, Stuart Broad: स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह खुद पहले टेस्ट में शामिल किए जाने पर सवाल उठाए जाने के बाद जोफ्रा आर्चर वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज टीनो बेस्ट से भिड़े

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 11, 2020 01:41 PM2020-07-11T13:41:02+5:302020-07-11T13:41:02+5:30

Jofra Archer involved in a war of words with Tino Best over Stuart Broad exclusion from playing eleven vs West Indies | ENG vs WI: स्टुअर्ट ब्रॉड को लेकर जोफ्रा आर्चर पूर्व विंडीज गेंदबाज से भिड़े, टीनो बेस्ट ने कहा, 'सो जाओ, आपकी गेंदों की फिर धुनाई होनी है'

स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह खुद को शामिल किए जाने पर सवाल उठाए जाने पर आर्चर ने की टीनो बेस्ट की आलोचना (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsपूर्व विंडीज गेंदबाज टीनो बेस्ट ने उठाए पहले टेस्ट में ब्रॉड की जगह आर्चर को चुनने पर उठाए सवालबेस्ट के बयान की आलोचना करते हुए आर्चर ने कहा कि इतने ज्ञान के बावजूद कैसे आप भी कोच नहीं हैं?

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पहले टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के बाद शुक्रवार को वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज टीनो बेस्ट से तीखी बहस में उलझ गए। बेस्ट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में दिग्गज स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह जोफ्रा आर्चर को शामिल किए जाने पर सवाल उठाए थे।

बेस्ट ने ट्विटर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथप्टन टेस्ट के तीसरे दिन आर्चर की गेंदबाजी पर सवाल उठाए थे। बेस्ट ने लिखा, 'ईमानदारी से कहूं तो ब्रॉड से पहले क्यों आर्चर खेल रहे हैं, क्योंकि आपके पास वुड हैं जो 90+ की स्पीड से गेंदबाजी कर रहे हैं, और वह ब्रॉड की ही गति से गेंदबाजी कर रहे हैं, मुझे ब्रॉड के परेशान किए जाने में कोई परेशानी नहीं है।'

पूर्व विंडीज गेंदबाज टीन बोस्ट से ट्विटर पर भिड़े जोफ्रा आर्चर

बेस्ट का कमेंट आर्चर को पसंद नहीं आया और उन्होंने पूर्व विंडीज गेंदबाज को जवाब देते हुए लिखा, 'इन सब ज्ञान के साथ भी आप अभी तक कोच कैसे नहीं हैं?'

इस पर बेस्ट ने आक्रामक जवाब दिया और लिखा, 'मुझे व्यक्तिगत रूप से संबोधित मत करो यंग मैन, तथ्य यह है कि आपकी बॉलिंग टूथपेस्ट है और आपने ASHES के बाद से तेज गेंदबाजी नहीं की है, अब सो जाओ और दूसरी पारी में वेस्टइंडीज द्वारा आपकी गेंद को पीटने के लिए थोड़ा आराम करो।'

इससे पहले स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहले टेस्ट से बाह किए जाने पर निराशा जताई थी। इस मैच से बाहर किए जाने से ब्रॉड का घर में लगातार 51 टेस्ट खेलने का सिलसिला भी टूट गया। पहली बार इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे बेन स्टोक्स ने 485 विकेट लेने वाले ब्रॉड को साउथम्पटन टेस्ट से बाहर रखने का फैसला किया।

Open in app