Jhulan Goswami Announces Retirement: लाडर्स पर खत्म हो रहा 20 साल पुराना करियर, 24 सितंबर को विदाई मैच, 2002 में डेब्यू, छह विश्व कप, 200 विकेट लेने वाली अकेली बॉलर

Jhulan Goswami Announces Retirement: अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट ले चुकी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी लॉडर्स पर भारत और इंग्लैंड के बीच 24 सितंबर को तीसरे और आखिरी वनडे के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगी।

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 20, 2022 08:37 PM2022-08-20T20:37:47+5:302022-08-20T20:39:01+5:30

Jhulan Goswami Announces Retirement 20-year old career Lord's, farewell match September 24, debut in 2002, six World Cups only bowler take 200 wicket | Jhulan Goswami Announces Retirement: लाडर्स पर खत्म हो रहा 20 साल पुराना करियर, 24 सितंबर को विदाई मैच, 2002 में डेब्यू, छह विश्व कप, 200 विकेट लेने वाली अकेली बॉलर

352 विकेट के साथ महिला अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज ने संन्यास का ऐलान किया है।

googleNewsNext
Highlightsझूलन गोस्वामी ने महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी की है।तीन टी20 मैच और इतने ही वनडे मैच होंगे।20 साल का शानदार करियर है।

Jhulan Goswami Announces Retirement: भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी 24 सितंबर को इंग्लैंड दौरे के तीसरे और अंतिम वनडे के बाद लॉर्ड्स में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगी। गोस्वामी को चकड़ा एक्सप्रेस कहा जाता है। 20 साल का शानदार करियर है।

उसने मार्च 2002 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया, जब वह 19 साल की थीं और अब 20 साल बाद वह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के लिए महिला अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। 352 विकेट के साथ महिला अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज ने संन्यास का ऐलान किया है।

झूलन 2018 में टी20 क्रिकेट को अलविदा कह चुकी हैं

वर्ष 2002 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाली झूलन 2018 में टी20 क्रिकेट को अलविदा कह चुकी हैं और आखिरी टेस्ट अक्टूबर 2021 में खेला था। छह विश्व कप खेल चुकी झूलन ने 12 टेस्ट, 68 टी20 और 201 वनडे खेले हैं। वनडे में 252 विकेट हैं और 200 से अधिक विकेट लेने वाली वह अकेली गेंदबाज हैं। दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की शबनम इस्माइल हैं जिनके नाम 191 विकेट हैं।

वनडे में सर्वाधिक विकेटः गोस्वामी वनडे में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में सबसे ऊपर हैं। अपने अब तक के करियर में, उन्होंने 201 मैचों में 3.37 की इकॉनमी रेट से 252 विकेट लिए हैं।

वनडे में सबसे ज्यादा डकः वह 201 एकदिवसीय मैचों में 17 डक के साथ सूची में सबसे आगे हैं, इसके बाद इंग्लैंड की चार्लोट मैरी एडवर्ड्स 16 के साथ हैं।

वनडे में दूसरा सबसे लंबा करियरः भारत की मिताली राज के बाद गोस्वामी 20 साल और 75 दिन तक मैच खेलीं। एकदिवसीय मैचों में सबसे लंबा करियर बनाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर हैं।

1000 रन, 50 विकेट और 50 कैचः वनडे में 50 विकेट और 50 कैच लेकर 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड है।

एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ीः गोस्वामी ने 2006 में एक असाधारण रिकॉर्ड बनाया, जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टॉनटन में एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लिए। वह उस समय सिर्फ 23 साल की थीं और महिला टेस्ट क्रिकेट में 10 विकेट लेने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गईं।

39 वर्ष की झूलन को तीन मैचों की सीरीज के लिये भारत की 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। ये मैच होव (18 सितंबर), कैंटरबरी (21 सितंबर) और लाडर्स (24 सितंबर) पर खेले जायेंगे। इस साल मार्च में न्यूजीलैंड में वनडे विश्व कप में भारत के लिये आखिरी बार खेलने वाली झूलन को ‘उचित विदाई’ दी जायेगी।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप में भारत के आखिरी ग्रुप मैच से पहले झूलन की बाजू में खिंचाव आ गया था और वह जुलाई में श्रीलंका दौरे से भी बाहर रही। रिपोर्ट के अनुसार झूलन अगले साल होने वाले पहले महिला आईपीएल के लिये अपने विकल्प खुले रख रही है। वह ‘मेंटोर’ की भूमिका के लिये पुरुष टीम के भी संपर्क में है।

टी20 मैच होव (10 सितंबर), डर्बी (13 सितंबर) और ब्रिस्टल (15 सितंबर) में होंगे, जबकि वनडे होव (18 सितंबर), कैनेट्रबरी (21 सितंबर) और लॉर्ड्स (24 सितंबर) में खेले जाएंगे। तीन महीने के अंदर 40 साल की होने वाली झूलन गोस्वामी ने अपना आखिरी वनडे मैच इस साल मार्च में बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड में विश्व कप में खेला था। विश्वकप के बाद उनकी समकालीन मिताली राज ने संन्यास ले लिया था जबकि इस तेज गेंदबाज को चोटिल होने के कारण श्रीलंका दौरे के लिए नहीं चुना गया था।

टीमें इस प्रकार हैं:

टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राधा यादव, सबिनेनी मेघना, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), के.पी. नवगीर।

वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, सब्बीनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी, जेमिमा रोड्रिग्स।

Open in app