शाहिद अफरीदी पर भड़के जावेद मियांदाद, सियासी मसलों से दूर रहने की दी सलाह

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने अपने देश के क्रिकेटरों को विवादों से बचने के लिये राजनीतिक और अन्य संवेदनशील मसलों पर अपनी राय रखने से बचने की सलाह दी।

By भाषा | Updated: November 16, 2018 15:26 IST2018-11-16T15:26:24+5:302018-11-16T15:26:24+5:30

Javed Miandad advises cricketers to avoid opinions on political issues | शाहिद अफरीदी पर भड़के जावेद मियांदाद, सियासी मसलों से दूर रहने की दी सलाह

शाहिद अफरीदी, जावेद मियांदाद

कराची, 16 नवंबर। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने अपने देश के क्रिकेटरों को विवादों से बचने के लिये राजनीतिक और अन्य संवेदनशील मसलों पर अपनी राय रखने से बचने की सलाह दी। हरफनमौला शाहिद अफरीदी द्वारा कश्मीर मसले पर विवादास्पद बयान दिये जाने के बाद उन्होंने यह बात कही।

मियांदाद ने कराची में मीडिया से कहा ,‘‘मैं यही कहूंगा कि जो अफरीदी ने कहा, वह उचित नहीं था और इससे बचा जा सकता था।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘क्रिकेटरों को सियासी और अन्य संवेदनशील मसलों पर बयान देने से बचना चाहिए। उन्होंने रिटायर होने तक क्रिकेट पर ही फोकस करना चाहिए और उसके बाद नए करियर के बारे में सोचना चाहिए।’’ 

अफरीदी ने ट्विटर पर लिखा ,‘‘भारतीय मीडिया ने मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया। मैं अपने देश को लेकर काफी जज्बाती हूं और कश्मीरियों के संघर्ष की कद्र करता हूं। इंसानियत बनी रहनी चाहिये और उन्हें उनका हक मिलना चाहिये ।’’ 

उन्होंने कहा कि वह वीडियो क्लिप अधूरी है और उनकी बात को संदर्भ से इतर पेश किया गया।

Open in app