IND vs AUS: बुमराह की आग उगलती गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया बेबस, 6 विकेट झटकते हुए रचा नया इतिहास

Jasprit Bumrah: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट झटकते हुए नया इतिहास रच दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 28, 2018 11:08 AM

Open in App

जसप्रीत बुमराह की आग उगलती गेंदबाजी के आगे बेबस ऑस्ट्रेलियाई टीम मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में महज 151 रन पर सिमट गई। पहली पारी में 443 रन बनाने वाले भारत को ऑस्ट्रेलिया पर 292 रन की मजबूत बढ़त मिल गई। 

बुमराह ने तीसरे दिन घातक गेंदबाजी करते हुए 15.5 ओवर में सिर्फ 33 रन देकर 6 विकेट झटके और सपाट मानी जा रही विकेट को अचानक ही गेंदबाजों की मददगार विकेट बनाते हुए ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग की कमर तोड़कर रख दी। बुमराह के अलावा रवींद्र जडेजा ने 2 जबकि शमी और इशांत ने एक-एक विकेट लिया।  

बुमराह बने ये कमाल करने वाले पहले एशियाई तेज गेंदबाज

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच की पहली पारी में 6 विकेट झटकते हुए एक नया इतिहास रच दिया है। बुमराह इसके साथ ही एक कैलेंडर ईयर में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले एशियाई तेज गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने इस साल जोहांसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 54/5, इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में 85/5 और अब मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 33/6 विकेट झटके हैं। 

बुमराह के 2018 में टेस्ट पारी में विदेश में पांच विकेट हॉल

5/54 vs दक्षिण अफ्रीका, जोहांसबर्ग5/85 vs इंग्लैंड, ट्रेंट ब्रिज33/6 vs ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न

इस मैच की पहली पारी में 6 विकेट झटकते हुए बुमराह एक कैलेंडर ईयर में विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज भी बन गए। वह मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी तक इस साल विदेशों में 45 टेस्ट विकेट झटक टुके हैं। उनके बाद मोहम्मद शमी का नाम है, जिन्होंने इस साल अब तक 43 विकेट झटके हैं। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान हैं, जिन्होंने 1977 में 42 विकेट लिए थे। 

एक कैलेंडर ईयर में तेज गेंदबाज के विदेशों में सर्वाधिक विकेट

45- जसप्रीत बुमराह, 2018*43- मोहम्मद शमी, 201842-इमरान खान, 1977

बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 33/6 के साथ ऑस्ट्रेलिया में किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज के दूसरे सबसे अच्छे प्रदर्शन का रिकॉर्ड बनाया। रिकॉर्ड अब भी कपिल देव के नाम है जिन्होंने 1985 में ऐडिलेड में 106 रन देकर 8 विकेट लिए थे।

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय तेज गेंदबाजों का टेस्ट पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

8/106 - कपिल देव, ऐडिलेड, 19856/33 - जसप्रीत बुमराह, मेलबर्न, 2018*6/41 - अजीत अगरकर, ऐडिलेड, 20036/55 - आबिद अली, ऐडिलेड, 19676/56 - मोहम्मद शमी, पर्थ, 2018*

इस टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट झटकते हुए बुमराह ने इस साल अपने इंटरनेशनल विकेटों की संख्या 75 तक पहुंचा दी और वह इस मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। सबसे आगे दक्षिण अफ्रीका के कगीसो रबादा हैं, जिन्होंने 77 विकेट झटके हैं।

2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट

77- कगीसो रबादा76-कुलदीप यादव, आदिल राशिद 75-जसप्रीत बुमराह*72-राशिद खान 

टॅग्स :जसप्रीत बुमराहभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या