जसप्रीत बुमराह ने शेयर किया स्टार फुटबॉलर का वीडियो, आप भी सुनें ये प्रेरणादायी संदेश

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह स्वीडन के ज्लाटन इब्राहिमोविक के काफी बड़े प्रशंसक हैं, उन्होंने...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: May 4, 2020 10:40 IST2020-05-04T10:40:12+5:302020-05-04T10:40:12+5:30

Jasprit Bumrah shares inspirational Ibrahimovic video on social media | जसप्रीत बुमराह ने शेयर किया स्टार फुटबॉलर का वीडियो, आप भी सुनें ये प्रेरणादायी संदेश

जसप्रीत बुमराह ने शेयर किया स्टार फुटबॉलर का वीडियो, आप भी सुनें ये प्रेरणादायी संदेश

Highlightsकोरोना वायरस के चलते क्रिकेट मैदान से दूर जसप्रीत बुमराह।लॉकडाउन के बीच शेयर किया प्रेरणादायी वीडियो।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने स्टार फुटबॉलर ज्लाटन इब्राहिमोविक का एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी प्ररेणादायी है। बुमराह स्वीडन के स्ट्राइकर ज्लाटन इब्राहिमोविक के काफी बड़े प्रशंसक हैं।

'वर्डस टू लिव बाई' कैप्शन वाले 36 सेकेंड के इस वीडियो में इब्राहिमोविक कहते हैं, "मेरा ध्यान इस पर है कि मैं किस तरह का प्रदर्शन करता हूं और मैं जानता हूं कि मैं कैसे अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं। मैं जो कर सकता हूं, उसमें मैं सर्वश्रेष्ठ हूं। बाकी की चीजें मेरे मायने नहीं रखती क्योंकि अगर आप फुटबॉल खिलाड़ी नहीं होते तो आपको कौन पहचानता। कोई नहीं।"

जसप्रीत बुमराह के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने भारत के लिए 14 टेस्ट में 2.69 की इकॉनमी के साथ 68 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 बार पांच शिकार किए हैं। वहीं 64 वनडे में ये राइट आर्म गेंदबाज 104 शिकार कर चुका है। बात अगर 50 टी20 की करें, तो बुमराह 59 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा चुके हैं।

कोरोना वायरस के चलते पूरे विश्व में इस वक्त लगभग सभी खेल गतिविधियां स्थगित हैं। इसके चलते इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। जसप्रीत बुमराह भी इस वक्त क्रिकेट मैदान से दूर अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। 

भारत में कोरोना के अब तक 42, 533 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 1,373 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं बात अगर वैश्विक स्तर की करें, तो 35,66,330 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 2,48,286 की मौत हो चुकी है।

दिल्ली सहित देशभर में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है। इसका प्रथम चरण 25 मार्च से 14 अप्रैल तक था। दूसरा चरण 15 अप्रैल से तीन मई तक था। अब लॉकडाउन 3.0 सोमवार (चार मई) से 17 मई तक है। 

Open in app