जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2020 को लेकर उत्साहित, कहा, 'लगभग समय आ गया है'

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2020 को लेकर अपना उत्साह जताते हुए कहा कि लगभग समय आ गया है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 6, 2020 23:32 IST

Open in App
ठळक मुद्देमुंबई इंडियंस की जर्सी में तस्वीर शेयर करते हुए जसप्रीत बुमराह ने जताया आईपीएल 2020 को लेकर उत्साहस्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने चेन्नई सुपरकिंग्स की जर्सी में ट्विटर पर शेयर की अपनी तस्वीर

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल के आगामी सीजन को लेकर अपना उत्साह व्यक्त किया है। आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से 10 नंवबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा।

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले बुमराह ने अपनी टीम की जर्सी में विकेट का जश्न मनाते हुए अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'लगभग समय आ गया है।'

 

टीम इंडिया और चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी लगभग इसी कैप्शन के साथ आईपीएल के आगामी सीजन के प्रति उत्साह व्यक्त किया है। जडेजा ने चेन्नई सुपरकिंग्स की जर्सी में अपनी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है।

आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई के तीन शहरों अबू धाबी, दुबई और शारजाह में होगा। ये दूसरी बार होगा जब इस टी20 लीग का आयोजन यूएई में होगा। इससे पहले 2014 में भारत में आम चुनावों की वजह से आईपीएल के एक हिस्से का आयोजन यूएई में हुआ था। वहीं इस बार देश में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से आईपीएल का आयोजन यूएई में हो रहा है।

इससे पहले गुरुवार को बीसीसीआई ने चीनी मोबाइल कंपनी वीवो के साथ आईपीएल 2020 सीजन के लिए टाइटल स्पॉन्सरशिप का करार स्थगित करने का ऐलान किया। जून में लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन की सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद से ही देश में चीनी कंपनियों और सामानों को लेकर विरोध जारी है। 

यॉर्कर किंग से नाम से मशहूर 26 वर्षीय बुमराह ने अब तक अपने 77 आईपीएल मैचों में 82 विकेट लिए हैं।

टॅग्स :जसप्रीत बुमराहआईपीएल 2020रवींंद्र जडेजामुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या