फैन की मां ने की बुमराह के गेंदबाजी ऐक्शन को कॉपी करने की कोशिश, गेंदबाज ने दी प्रतिक्रिया, वीडियो वायरल

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक फैन द्वारा उनका गेंदबाजी ऐक्शन कॉपी करने के लिए शेयर वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 14, 2019 13:06 IST2019-07-14T13:04:21+5:302019-07-14T13:06:05+5:30

Jasprit Bumrah Reacts To Elderly woman Imitating His Bowling Action, watch video | फैन की मां ने की बुमराह के गेंदबाजी ऐक्शन को कॉपी करने की कोशिश, गेंदबाज ने दी प्रतिक्रिया, वीडियो वायरल

बुर्जुग महिला ने की बुमराह का ऐक्शन कॉपी करने की कोशिश

जसप्रीत बुमराह की गति, निरंतरता और डेथ गेंदबाजी में दमदार प्रदर्शन की क्षमता ने उन्हें पूरी दुनिया के फैंस के बीच चर्चित किया है। 2016 में भारत के लिए अपने डेब्यू के बाद से ही अपने अनऑर्थोडॉक्स ऐक्शन और नैचुरल पेस से बुमराह ने दुनिया भर के बल्लेबाजों को परेशान किया है। 

हाल ही में आईसीसी वर्ल्ड कप में बुमराह ने भारत को सेमीफाइनल में ले जाने में अहम योगदान देते हुए 18 विकेट झटके। इस स्टार गेंदबाज की बढ़ती लोकप्रियता का आलम ये है कि दुनिया भर के फैंस उनके अलग अंदाज वाले ऐक्शन को कॉपी करने की कोशिश करते हैं।

बुर्जुग फैन ने की बुमराह का ऐक्शन कॉपी करने की कोशिश!

अब एक फैन ने अपनी मां का बुमराह के गेंदबाजी ऐक्शन को कॉपी करने वाला वीडियो शेयर किया है। बुमराह ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'इसने मेरा दिन बना दिया।' ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। 


वनडे में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बुमराह ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में 9 मैचों में 18 विकेट झटके। 

भारतीय टीम 10 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेले गए सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। 

भारत की हार के बाद बुमराह ने फैंस के नाम एक इमोशन संदेश शेयर किया और लिखा, 'मेरे टीम के सभी साथी खिलाड़ियों, हमारे कोच, सपोर्ट स्टाफ, और परिवारों और सबसे महत्वपूर्ण आप सबसे मिलने वाले समर्थन के लिए ढेर सारा शुक्रिया! हमारे पास जो भी था, हमने दिया!' 

Open in app