Highlightsइस मैच के दौरान एक बच्चा भारतीय टीम को फुल जोश में सपोर्ट करता नजर आया।बच्चे के इस वीडियो ने भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद क्रिकेट जगत में चारों और भारत की खराब बल्लेबाजी की आलोचना की जा रही है। हालांकि, कप्तान विराट कोहली ने खुद की और टीम के खिलाड़ियों के बचाव करते हुए कहा कि कभी-कभी इस तरह की परिस्थिति खेल के मैदान पर देखने को मिल जाती है।
पहले मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह के एक छोटे फैन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचने का काम किया। बुमराह के इस फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह छोटा सा बच्चा पूरे जोश के साथ मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह को चीयर करता नजर आया। जसप्रीत बुमराह ने पिंक बॉल से खेले गए टेस्ट मैच में पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी।
भारतीय कप्तान ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन दिन की शुरुआत 62 रन की बढ़त के साथ करने के बाद भी मयंक अग्रवाल (40 गेंद में नौ रन) के खेलने के तरीके पर सवाल उठे। कोहली ने पहले टेस्ट को आठ विकेट से गंवाने के बाद कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमने कभी इससे बदतर बल्लेबाजी प्रदर्शन किया है। इसलिए हम यहां से केवल आगे आगे बढ़ सकते हैं और आप देखेंगे कि खिलाड़ी इस दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।
भारतीय कप्तान ने टीम का बचाव करने की पूरी कोशिश की लेकिन विदेश में इस साल लगातार छठी टेस्ट पारी में टीम के 250 से कम स्कोर के बाद बल्लेबाजी का बचाव करना मुश्किल था। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से अपने विचार रखूं तो यह अजीब है। गेंद में ज्यादा हरकत नहीं थी लेकिन हम में मैच को आगे ले जाने का जज्बा नहीं दिखाया।’’ भारतीय पारी के महज 21.2 ओवर में सिमटने पर उन्होंने कहा कि सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि कोई कुछ समझ नहीं पाया।