Jasprit Bumrah Ireland series: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, तेज गेंदबाज पूरी तरह से फिट, 10 माह बाद वापसी, इस टीम के खिलाफ खेलेंगे!

Jasprit Bumrah Ireland series: जसप्रीत बुमराह का आयरलैंड टी20 अंतरराष्ट्रीय दौरे के लिए चयन होगा। विश्व कप से पहले भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी है। 

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 27, 2023 19:38 IST2023-07-27T19:31:05+5:302023-07-27T19:38:51+5:30

Jasprit Bumrah is totally fit and he might be going for the Ireland series BCCI Secretary Jay Shah | Jasprit Bumrah Ireland series: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, तेज गेंदबाज पूरी तरह से फिट, 10 माह बाद वापसी, इस टीम के खिलाफ खेलेंगे!

file photo

Highlightsबीसीसीआई सचिव जय शाह ने जानकारी दी।10 माह के बाद भारतीय टीम में वापसी करेंगे।राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने फिटनेस आकलन दी है। 

Jasprit Bumrah Ireland series: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट हैं और वह आयरलैंड सीरीज के लिए जा सकते हैं। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जानकारी दी। 10 माह के बाद भारतीय टीम में वापसी करेंगे। विश्व कप से पहले भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी है। 

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने फिटनेस आकलन दी है। बुमराह पिछले 10 से भी ज्यादा महीनों से क्रिकेट से बाहर हैं, उनकी पीठ के निचले हिस्से के स्ट्रेस फ्रेक्चर की सर्जरी हुई थी और वह लंबे समय से एनसीए में ‘रिहैबिलिटेशन’ कर रहे हैं। बुमराह का आयरलैंड टी20 अंतरराष्ट्रीय दौरे के लिए चयन होगा।

भारतीय टीम प्रबंधन और एनसीए की चिकित्सा टीम पहले बुमराह की फिटनेस 20 ओवर के मैच में और फिर उन्हें एशिया कप में खेलते देखना चाहती है ताकि वह वनडे विश्व कप के लिये तैयार हो सके, जिसमें उनकी मौजूदगी बहुत जरूरी है। कप्तान रोहित शर्मा ने संकेत दिया कि तेज गेंदबाज विश्व कप से पहले टीम में होगा।

रोहित ने बुमराह की रिकवरी के बारे में कहा कि अभी सब कुछ सकारात्मक लग रहा है। बुमराह के पास अपार अनुभव है। बुमराह ने मार्च में पीठ के दर्द से निजात पाने के लिये सर्जरी कराई थी। उसके बाद से वह रिकवरी में जुटे हैं। उन्होंने भारत के लिये आखिरी मैच पिछले साल सितंबर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 खेला था।

आयरलैंड में सीरीज के बाद भारत को श्रीलंका और पाकिस्तान में होने वाला एशिया कप खेलना है। इसके बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेली जायेगी। रोहित ने कहा ,‘हमारी टीम के कई खिलाड़ी चोटिल है लेकिन हम देखेंगे कि विश्व कप में कौन खेलेगा और उन्हें पूरा मैच अभ्यास देंगे। हमें 15-20 खिलाड़ियों का पूल बनाना होगा, क्योंकि कोई भी चोटिल हो सकता है।’

Open in app