Jasprit Bumrah ICC ODI World Cup 2023: हम दूसरों के बारे में सोचने की जगह अपनी चीजों पर ध्यान दे रहे, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला पर बोले बुमराह

Jasprit Bumrah ICC ODI World Cup 2023:विश्व कप में भारतीय टीम का अगला मुकाबला 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 12, 2023 12:22 IST2023-10-12T11:28:28+5:302023-10-12T12:22:54+5:30

Jasprit Bumrah ICC ODI World Cup 2023 ind vs pak said Jasprit Bumrah on the match against Pakistan Instead thinking about others, we are focusing on our own things | Jasprit Bumrah ICC ODI World Cup 2023: हम दूसरों के बारे में सोचने की जगह अपनी चीजों पर ध्यान दे रहे, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला पर बोले बुमराह

file photo

Highlights टीम और अपने मजबूत पक्ष को दुरुस्त करना चाहिये।बाकी चीजें अपने आप सही हो जाती है।अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी।

Jasprit Bumrah ICC ODI World Cup 2023: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि दूसरी टीमों के बारे में ज्यादा सोचने की जगह भारत मौजूदा एकदिवसीय विश्व कप में अपनी तैयारियों के साथ उन चीजों पर ध्यान दे रहा है जो उसके नियंत्रण में है। विश्व कप में भारतीय टीम का अगला मुकाबला 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ है।

बुमराह ने बुधवार को अफगानिस्तान पर आठ विकेट से जीत के बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘ पाकिस्तान के पास अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज है, हमारे पास भी अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज है। हम दूसरों के बारे में सोचने की जगह अपनी चीजों पर ध्यान दे रहे है।’’

इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘हमने यह महसूस किया है हमें अपनी टीम और अपने मजबूत पक्ष को दुरुस्त करना चाहिये। बाकी चीजें अपने आप सही हो जाती है। हम अपनी तैयारियों के साथ उन चीजों पर ध्यान दे रहे है जो हमारे नियंत्रण में है।’’ भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी।

बुमराह अपने घरेलू मैदान में खेलने को लेकर उत्साहित है। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं पिछले काफी समय से घर से दूर हूं और अहमदाबाद में मुझे मां और परिवार से मिलने का मौका मिलेगा । मैंने उस मैदान में टेस्ट मैच खेला है लेकिन यह मेरा पहला एकदिवसीय मैच होगा। वहां माहौल शानदार होगा।’’

अफगानिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए आसान पिच पर 10 ओवर में 39 रन देकर चार विकेट लेने वाले बुमराह ने कहा कि वह परिणाम के बारे में ज्यादा सोचे बिना परिश्रम पर ध्यान देते है। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं उस तरह का खिलाड़ी नहीं हूं जो नतीजों पर ध्यान देता है। मैं अपनी तैयारियों पर ध्यान देना पसंद करता हूं। मैंने चार विकेट लिये इसका यह मतलब नहीं की मै बहुत खुश हूं।’’

इस अनुभवी गेंदबाज ने कहा, ‘‘ मैं विकेट को परख कर गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूं। इस मैच में मुझे नतीजा मिला लेकिन अगले मैच में भी मैं सफल रहूंगा इसकी कोई गारंटी नहीं है। ऐसे में मैं अपनी मजबूत पक्ष पर ध्यान देने के साथ विकेट के मुताबिक गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूं।’’

बुमराह ने दिल्ली की पिच को बल्लेबाजों के लिए मददगार करार देते हुए कहा, ‘‘ यह पिच बल्लेबाजों के लिए आसान थी। तेज गेंदबाजों को थोड़ा स्विंग मिल रहा था लेकिन गेंद बल्ले पर आसानी से आ रही थी। हम बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण लेंथ पर गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहे थे।’’ 

 

Open in app