नेहरा ने इस खिलाड़ी को बताया स्टार, बोले- हमारा ये गेंदबाज बनेगा साउथ अफ्रीका के लिए सिरदर्द

हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले आशीष नेहरा ने टीम इंडिया के इस गेंदबाज की जमकर तारीफ की है।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 29, 2017 10:17 IST2017-12-29T10:11:37+5:302017-12-29T10:17:16+5:30

Jasprit Bumrah Can be An Asset in the Cape Town Test Against SA, says Ashish Nehra | नेहरा ने इस खिलाड़ी को बताया स्टार, बोले- हमारा ये गेंदबाज बनेगा साउथ अफ्रीका के लिए सिरदर्द

नेहरा ने इस खिलाड़ी को बताया स्टार, बोले- हमारा ये गेंदबाज बनेगा साउथ अफ्रीका के लिए सिरदर्द

अगले महीने में शुरू हो रहे 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर पहुंच गई है। इस सीरीज में जीत हासिल करना टीम इंडिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण और चुनौती है। हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले आशीष नेहरा ने टीम इंडिया के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है।

बता दें कि शानदार फॉर्म में चल रहे जसप्रीत बुमराह पहली बार दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए हैं और 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में उन्हें मौका मिल सकता है। नेहरा का मानना है कि केपटाउन के मौसम की भूमिका काफी अहम होगी, जहां टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच खेलना है। उनका मानना है कि बुमराह साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बन सकते हैं।

भले ही बुमराह दक्षिण अफ्रीका की धरती पर पहली बार खेलेंगे, लेकिन नेहरा का मानना है कि इससे उनको कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बुमराह ने पिछले दो साल में सफेद कूकाबूरा से काफी गेंदबाजी की है। यदि हम सीम की बात करें तो लाल और सफेद गेंद को यह समान रूप से मिलती है। नेहरा ने कहा कि यदि भारत तीन तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर के साथ उतरता है तो उनकी पसंद मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा होंगे।

आशीष नेहरा का कहना है कि बुमराह का अजीब एक्शन और यार्कर केपटाउन की पिच पर धारदार साबित हो सकता हैं। नेहरा ने कहा कि जसप्रीत बुमराह केपटाउन टेस्ट के लिये अच्छा विकल्प हो सकता है। मुझे नहीं पता कि टीम प्रबंधन के दिमाग में क्या चल रहा है, लेकिन उसके जैसा गेंदबाज न्यूलैंड्स के विकेट पर काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

नेहरा ने कहा कि हमने बुमराह को सफेद गेंद से खेलते देखा है, लेकिन एक साल पीछे देखें तो पता चलेगा कि उसने रणजी ट्रॉफी में गुजरात के लिए कितने ओवर फेंके। उन्होंने कहा कि वह पांच तेज गेंदबाजों में सबसे धारदार यॉर्कर डालता है। उसका एक्शन अजीब है, जिसे भांपना मुश्किल होता है। ये सभी बातें बुमराह के पक्ष में जाती है।

Open in app