जेसन रॉय-बटलर की तूफानी बैटिंग में उड़ा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड ने दूसरा वनडे 38 रन से जीता

ENGvAUS: जेसन रॉय और जोस बटलर की तूफानी पारी की बदौलत इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 38 रन से हराया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 17, 2018 09:57 AM2018-06-17T09:57:28+5:302018-06-17T09:57:28+5:30

Jason Roy Jos Buttler shines, As England beat Australia by 38 runs in 2nd ODI | जेसन रॉय-बटलर की तूफानी बैटिंग में उड़ा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड ने दूसरा वनडे 38 रन से जीता

जेसन रॉय और जोस बटलर

googleNewsNext

कार्डिफ, 17 जून: ओपनर जेसन रॉय (120) के शानदार शतक और जोस बटलर (91) के तूफानी अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे में 38 रन से हराते हुए पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़स हासिल कर ली। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 342 रन बनाए जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 47.1 ओवर में 304 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 342 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के इस बड़े स्कोर का श्रेय जाता है जेसन रॉय और जोस बटलर को, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग की धज्जियां उड़ा दीं। 

जेसन रॉय-जोस बटलर ने खेली तूफानी पारी 

रॉय ने 108 गेंदों में 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 120 रन बनाए जबकि बटलर 70 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 91 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों के अलावा हालांकि इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका लेकिन इनकी पारियां ही इंग्लैंड को 342 के स्कोर तक पहुंचाने के लिए काफी रही। ऑस्ट्रेलिया के लिए झाई रिचर्डसन, केन रिचर्डसन और एंड्र्यू टाइ ने 2-2 विकेट झटके। (पढ़ें: इंग्लैंड ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया, मोईन, मोर्गन और विली चमके)

जीत के लिए मिले 343 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 47.1 ओवर में 304 रन पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए शॉन मार्श ने 116 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 131 रन की शानदार पारी खेली लेकिन बाकी के बल्लेबाजों से समर्थन न मिल पाने की वजह से वह ऑस्ट्रेलिया को जीत नहीं दिला पाए। मार्श के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए एश्टन एगर ने 46 और ग्लेन मैक्सवेल ने 31 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए लियाम प्लंकेट ने 53 रन देकर 4, आदिल राशिद ने 70 रन देकर 3 और मोईन अली ने 47 रन देकर 2 विकेट झटके। (पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के चेहरे पर लगी गेंद, निकलने लगा खून और लगे टांके, फिर भी नहीं गए मैदान से बाहर)

इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज का पहला वनडे 3 विकेट से जीता था। इस सीरीज का तीसरा वनडे 19 जून को नॉटिंगम में खेला जाएगा।

Open in app