जेम्स एंडरसन का भारत दौरे से पहले कारनामा, तोड़ दिया ग्लेन मैक्ग्रा का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के महान पेसर ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ दिया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 24, 2021 12:38 PM

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड-श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच जारी।जेम्स एंडरसन ने झटके पारी में 6 विकेट।जेम्स एंडरसन ने ग्लेन मैक्ग्रा को पछाड़ा।

इंग्लैंड ने शनिवार को यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका को पहली पारी में 381 रन पर समेट दिया जिसके पुछल्ले बल्लेबाजों ने अंत में काफी जुझारूपन दिखाया। इस पारी मे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कुल 6 विकेट झटके। इसी के साथ उन्होंने ग्लेन मैक्ग्रा का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

जेम्स एंडरसन का 30वीं बार फाइव विकेट हॉल

ये जेम्स एंडरसन के टेस्ट करियर का 30वां फाइव विकेट हॉल रहा। यानी एंडरसन ने 30वीं बार टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 5 या उससे अधिक शिकार किए। इसी के एंडरसन ने ग्लेन मैक्ग्रा (29) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

मुथैया मुरलीधन इस मामले में टॉप पर हैं, जिन्होंने कुल 67 बार ये कारनामा किया है। वहीं शेन वॉर्न 37, जबकि रिचर्ड हेडली 36 बार पारी में 5+ शिकार कर चुके हैं। जेम्स एंडरसन इस फेहरिस्त में छठे पायदान पर आ चुके हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 5 विकेट हॉल:

67 - मुथैया मुरलीधन37 - शेन वॉर्न36 - रिचर्ड हेडली35 - अनिल कुंबले34 - रंगना हेराथ30 - जेम्स एंडरसन29 - ग्लेन मैक्ग्रा

जेम्स एंडरसन टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले तेज गेंदबाज

जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में अब तक कुल 606 शिकार कर चुके हैं। वह इस फॉर्मेट में 600 + शिकार करने वाले एकमात्र तेज गेंदबाज हैं। एंडरसन इसी के साथ अनिल कुंबले (619) का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 14 विकेट दूर रह गए हैं। इस फेहरिस्त में मुथैया मुरलीधरन टॉप पर हैं, जिन्होंने करियर में 800 टेस्ट शिकार किए।

टेस्ट करियर में सर्वाधिक विकेट

800 - मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)708 - शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)619 - अनिल कुंबले (भारत)606 - जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)563 - ग्लेन मैकग्रा (ऑस्ट्रेलिया)

जेम्स एंडरसन ने टीम इंडिया के लिए बजाई खतरे की घंटी

जेम्स एंडरसन भारत दौरे के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। इंगलैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड पहले 2 टेस्ट मुकाबलों के लिए टीम का ऐलान कर चुका है, जिसमें एंडरसन तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। ऐसे में एंडरसन की ये फॉर्म भारत के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है।

टॅग्स :जेम्स एंडरसनइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डभारत vs इंग्लैंडटेस्ट क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या