मांकड़िंग विवाद पर अश्विन ने जेम्स एंडरसन को लताड़ा, कहा- कभी ना कभी वह भी जरूर करेगा ये काम

हाल ही में एंडरसन का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने अश्विन की तस्वीर के टुकड़े टुकड़े करके अपनी भड़ास निकालीं।

By भाषा | Published: April 04, 2019 10:19 PM

Open in App

नई दिल्ली, चार अप्रैल। रविचंद्रन अश्विन को आईपीएल मैच में जोस बटलर को मांकड़िंग आउट करने का कोई मलाल नहीं है और उन्होंने कहा कि अगर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जम्मी एंडरसन किसी मैच में ऐसा करते हैं तो उन्हें कोई हैरानी नहीं होगी।

हाल ही में एंडरसन का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने अश्विन की तस्वीर के टुकड़े टुकड़े करके अपनी भड़ास निकालीं। इस पर अश्विन ने इंडिया टुडे से कहा, ‘‘आज जिम्मी एंडरसन को लगता होगा कि जो मैने किया, वह गलत था। हो सकता है कि कल को वह भी ऐसा कुछ करे। कौन जानता है। यह सही और गलत का सवाल है। मुझे नहीं लगता कि यह जरूरी था, क्योंकि जो मैने किया, वह नियमों के तहत गलत नहीं था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जो भी मुझे जानता है, उसे पता है कि मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा जो नियम के दायरे में नहीं हो। मेरी टीम भी तब से मेरे साथ खड़ी है। कई खिलाड़ियों ने मुझसे आकर कहा कि मैंने जो किया वह नियम से परे नहीं था।’’

यह पूछने पर कि क्या विवाद का उन पर असर पड़ा, अश्विन ने नहीं में जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है। मुझ पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। मुझे खुशी है कि इंग्लैंड के पूर्व और मौजूदा खिलाड़ी उनके खिलाड़ी के साथ है। मेरा मानना है कि मेरे हमवतन खिलाड़ी भी मेरे साथ है और यही होना भी चाहिए।’’

टॅग्स :मांकड़िंगजेम्स एंडरसनरविचंद्रन अश्विनआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या