जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, बने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदें फेंकने वाले पेसर

James Anderson: जेम्स एंडरसन क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा गेंदें फेंकने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 4, 2018 05:15 PM2018-04-04T17:15:45+5:302018-04-04T17:15:45+5:30

James Anderson Becomes Most Over-worked fast Bowler in Test History | जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, बने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदें फेंकने वाले पेसर

जेम्स एंडरसन

googleNewsNext

नई दिल्ली, 4 अप्रैल: इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडसन क्रिकेट इतिहास के सबसे ज्यादा गेंदें फेंकने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन ने ये उपलब्धि न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार को क्राइस्टचर्च में ड्रॉ हुए दूसरे टेस्ट मैच में हासिल की। 

इस टेस्ट के आखिरी दिन मंगलवार को एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर में गेंदों की संख्या 30,019 तक पहुंचा दी और इस मामले में वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज रहे कोर्टनी वॉल्श का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2001 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। 35 वर्षीय एंडरसन ने अब तक 136 टेस्ट मैचों में 531 विकेट झटके हैं। कोर्टनी वॉल्श ने टेस्ट क्रिकेट में 519 विकेट लिए हैं। 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदें फेंकने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महान स्पिनर रहे मुथैया मुरलीधरन के नाम है, जिन्होंने 44039 गेंदें फेंकी हैं। मुरलीधन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के महान स्पिर रहे अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 40805 गेंदें फेंकी हैं और 619 विकेट झटके हैं। 708 टेस्ट विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न 40705 गेंदें फेंककर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। एंडरसन सबसे ज्यादा गेंदें फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में ओवरऑल चौथे नंबर पर हैं। 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदें फेंकने वाले टॉप-5 गेंदबाज

1.जेम्स एंडरनस (इंग्लैंड): मैचः 133, विकेट: 800, गेंदें फेंकी: 44039

2.अनिल कुंबले (भारत): मैच-132, विकेट: 619, गेंदें फेंकी: 40850

3.शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया): मैच-145, विकेट: 708, गेंदें फेंकी: 40705

4.जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड): मैच-136, विकेट: 531, गेंदें फेंकी: 30074

5.कोर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज): मैच-132, विकेट: 519, गेंदें फेंकी: 30019

एंडरसन के इस रिकॉर्ड के बावजूद इंग्लैंड की टीम को क्राइस्टचर्च टेस्ट ड्रॉ रहने की वजह से न्यूजीलैंड के हाथों 1999 के बाद से पिछले 19 सालों में अपनी पहली टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी।

Open in app