जेम्स एंडरसन ने मैदान पर उतरते ही रचा इतिहास, अब तक यह कारनामा नहीं कर पाया कोई गेंदबाज

चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले जेम्स एंडरसन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को सेंचुरियन में अपने 150वें टेस्ट मैच में खेलने के लिए उतरे।

By सुमित राय | Published: December 26, 2019 03:16 PM2019-12-26T15:16:41+5:302019-12-26T16:15:05+5:30

James Anderson becomes first bowler in cricket history to play 150 Test matches | जेम्स एंडरसन ने मैदान पर उतरते ही रचा इतिहास, अब तक यह कारनामा नहीं कर पाया कोई गेंदबाज

जेम्स एंडरसन 150 टेस्ट मैच खेलने वाले 9वें क्रिकेटर बन गए हैं।

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 150 टेस्ट मैच खेलने का गौरव हासिल किया।एंडरसन 150 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के पहले बॉलर बन गए, जबकि वह 150 टेस्ट मैच खेलने वाले 9वें क्रिकेटर बने हैं।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में 150 टेस्ट मैच खेलने का गौरव हासिल किया। इसके साथ ही वह यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बॉलर बन गए, जबकि वह 150 टेस्ट मैच खेलने वाले 9वें क्रिकेटर बने हैं।

टेस्ट क्रिकेट में अब तक 576 विकेट लेने वाले एंडरसन सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले नंबर पर है, जबकि सभी क्रिकेटर्स की लिस्ट में वह नौवें स्थान पर हैं। उनके अलावा सचिन तेंदुलकर (200), रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ (दोनों 168), जैक कैलिस (166), शिवनारायण चंद्रपाल और राहुल द्रविड़ (दोनों 164), एलिस्टेयर कुक (161) और एलन बॉर्डर (156) ने 150 या इससे अधिक टेस्ट मैच खेले हैं।

दुनिया में सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर

सचिन तेंदुलकर-200
स्टीव वॉ-168
रिकी पॉन्टिंग-168
जैक कैलिस-166
शिव नारायण चंद्रपॉल-164
राहुल द्रविड़-164
एलेस्टेयर कुक-161
एलन बॉर्डर-156
जेम्स एंडरसन-150*

चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले एंडरसन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को सेंचुरियन में अपने 150वें टेस्ट मैच में खेलने के लिए उतरे और उन्होंने पहली गेंद पर ही डीन एल्गर को आउट करके शानदार शुरुआत भी की।

एंडरसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज की पहली गेंद पर ही विकेट लिया। टेस्ट क्रिकेट में यह नौवां अवसर है, जबकि सीरीज की पहली गेंद पर कोई बल्लेबाज पवेलियन लौटा। एल्गर से पहले के इंग्लैंड के हर्बर्ट सटक्लिफ और स्टैन वर्थिंगटन, दक्षिण अफ्रीका के जिमी कुक, बांग्लादेश के हनान सरकार, भारत के वसीम जाफर, न्यूजीलैंड के टिम मैकिनटोश और भारत के केएल राहुल श्रृंखला की पहली गेंद पर आउट हो गए थे। हनान सरकार दो बार श्रृंखला शुरू होने पर पहली गेंद पर पवेलियन लौट गए थे। संयोग से दोनों अवसरों पर प्रतिद्वंद्वी वेस्टइंडीज की टीम और गेंदबाज पेड्रो कोलिन्स थे।

Open in app