अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लीग राउंड में न्यूजीलैंड ने केन्या के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 436 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। लेकिन, इतना बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी न्यूजीलैंड की टीम सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई। 437 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केन्या की टीम 50 ओवर में 193 रन ही बना पाई और उसे 243 रनों से हार का सामना करना पड़ा। केन्या की ओर से सबसे ज्यादा रन अमन गांधी (63) बनाए।
कब और किस टीम ने बनाया था सबसे बड़ा स्कोर
अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर 20 जनवरी 2002 को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने केन्या के खिलाफ ही बनाया था। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 480 रन बनाए थे।
न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने तोड़ा रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड की ओर से बल्लेबाजी करते हुए जैकब भुला ने 180 रनों की पारी खेलकर सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जैकब भुला ने 144 में 10 चौके और 5 छक्के की मदद से 180 रनों की पारी खेली। भुला को इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के डोनोवन पेगोन के नाम था। पेगोन ने 2002 के वर्ल्ड कप में 176 रनों की पारी खेली थी।
सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड की पारी के दौरान सलामी बल्लेबाजों ने सबसे बड़ी ओपनिंग पारी के भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जैकब भुला और रचिन रविन्द्र ने मिलकर पहले विकेट के लिए 245 रन जोड़े, जो कि अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप के इतिहास सबसे बड़ी साझेदारी है। 245 रनों की साझेदारी के दौरान रचिन ने 101 गेंदों में 3 छक्के और 8 चौकों की मदद से 117 रनों की बेहतरीन पारी खेली।