PSL 2021: टी-20 मैच में रनों की बारिश, बल्लेबाजों ने जड़े 45 चौके-25 छक्के, बने 479 रन लेकिन फिर भी...

Islamabad United vs Peshawar Zalmi, 26th Match: इस्लामाबाद की टीम ने पेशावर जाल्मी को 15 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। इस जीत के हीरो कप्तान उस्मान ख्वाजा रहे।

By अमित कुमार | Published: June 18, 2021 10:37 AM

Open in App
ठळक मुद्दे248 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेशावर की टीम 232 रन ही बना सकी। उस्मान ख्वाजा ने 56 गेंदों में 13 चौके और तीन छक्कों की मदद से 105 रनों की पारी खेली। कामरान अकमल के 53 रन और शोएब मलिक के 68 रन टीम को जीत दिलाने में कम पड़ गए।

ISU vs PSZ, 26th Match, Pakistan Super League 2021: आईपीएल से पहले पाकिस्तान सुपर लीग फैंस के बीच चर्चा में बना हुआ है। इसके पीछे की वजह खिलाड़ियों द्वारा खेले जाने वाले विस्फोटक पारियां है। आईपीएल की तरह पीएसएल भी कोरोना के कारण बीच में ही रोक दिया गया था। लेकिन जून में इस टूर्नामेंट को वापस शुरू किया गया है।

पिछले कुछ दिनों के दौरान पीएसएल में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। पीएसएल के 26वें मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस्लामाबाद की टीम ने 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 247 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। जिसे हासिल करने में पेशावर की टीम नाकाम रही। 

इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान उस्मान ख्वाजा ने 56 गेंदों में 13 चौके और तीन छक्कों की मदद से 105 रनों की पारी खेली। इसके अलावा उनके जोड़ीदार कोलिन मुनरो ने भी बल्ले से अच्छा योगदान दिया। मुनरो ने सिर्फ 28 गेंद खेलकर टीम के लिए अहम 48 रन जोड़े। जबकि आसिफ अली ने महज 14 गेंदों में ही 43 रन बना दिए। इस मैच में दोनों टीमों को मिलाकर कुल 479 रन बने, जिस दौरान बल्लेबाज द्वारा 45 चौके-25 छक्के लगाए गए। 

टॅग्स :उस्मान ख्वाजाकोलिन मुनरोपाकिस्तान सुपर लीग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या