विजय हजारे ट्रॉफी के लिए इशांत शर्मा को दिल्ली की कप्तानी, उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहला मैच

दिल्ली की टीम अपना पहला मैच 5 फरवरी को उत्तर प्रदेश के खिलाफ बिलासपुर में खेलेगी।

By विनीत कुमार | Published: January 31, 2018 02:59 PM2018-01-31T14:59:51+5:302018-01-31T15:03:05+5:30

ishant sharma named delhi captain for vijay hazare trophy | विजय हजारे ट्रॉफी के लिए इशांत शर्मा को दिल्ली की कप्तानी, उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहला मैच

इशांत शर्मा

googleNewsNext

अगले हफ्ते से शुरू रहे विजय हजारे ट्ऱॉफी के लिए इशांत शर्मा को दिल्ली का कप्तान बनाया गया है। साथ ही प्रदीप सांगवान इस 15 सदस्यीय दल के उपकप्तान होंगे। इस टीम में गौतम गंभीर, ऋषभ पंत और उनमुक्त चंद जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। दूसरी ओर बंगाल क्रिकेट संघ ने भी अपने टीम की घोषणा कर दी है। बंगाल की टीम में अंडर-19 तेज गेंदबाज इशान पोरेल सहित मनोज तिवारी, अशोक डिंडा और अभिमन्यु ईश्वरन को जगह दी गई है। 

दिल्ली की टीम अपना पहला मैच 5 फरवरी को उत्तर प्रदेश के खिलाफ बिलासपुर में खेलेगी। वहीं, बंगाल को इसी दिन पहला मैच महाराष्ट्र के खिलाफ खेलना है।

मुंबई ने विजय हजारे ट्ऱॉफी के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे को अपना कप्तान बनाया है। वहीं, तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी उपकप्तान होंगे। मुंबई को तमिलनाडु, आंध्र, गोवा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के साथ ग्रुप-सी में रखा गया है।

बंगाल टीम- मनोज तिवारी (कप्तान), सुदीप चैटर्जी, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), अभिमन्यु इश्वरन, अभिषेक रमन, रितिक चैटर्सी, अनुस्तुप मजूमदार, विवेक सिंह, कनिष्क सेठ, अशोक डिंडा, शायन घोष, मुकेश कुमार, आमिर गनी, प्रदीप्ता प्रमाणिक, सामंता गुप्ता, इशान पोरेल।

दिल्ली टीम- इशांत शर्मा (कप्तान), प्रदीप सांगवान, गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, हितेन दलाल, ध्रुव शोरे, नीतीश राणा, ललित यादव, उनमुक्त चंद, नवदीप सैनी, कुलवंत खेजरोलिया, सुबोध भाटी, पवन नेगी, मनन शर्मा, क्षितिज शर्मा।

मुंबई टीम-  आदित्य तारे (कप्तान), धवल कुलकर्णी, सूर्यकुमार यादव, सिद्धिश लाड, अखिल हेरवाडकर, जय बिस्टा, शिवम दूबे, शशांक सिंह, एकनाथ करकर,  आकाश पारकर, ध्रुमिल माटकर, रोयस्तन दियास,  शम्स मुलानी, शुभम रंजाने, शिवम मल्होत्रा। 

 

 

Open in app