'क्या हो गया तुझे': इशांत शर्मा का 'बैटिंग अवतार' देख विराट कोहली, केएल राहुल ने यूं लिए मजे

Ishant Sharma: लॉकडाउन के दौरान घर पर वक्त बिता रहे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपना एक फनी विडियो शेयर किया, जिसमें वह बैटिंग अवतार में नजर आ रहे हैं, कोहली, राहुल ने कर दिया ट्रोल

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 17, 2020 17:29 IST2020-04-17T17:23:11+5:302020-04-17T17:29:43+5:30

Ishant Sharma gets trolled by Virat Kohli and KL Rahul for his funny cricket video | 'क्या हो गया तुझे': इशांत शर्मा का 'बैटिंग अवतार' देख विराट कोहली, केएल राहुल ने यूं लिए मजे

इशांत के फनी वीडियो पर कोहली और राहुल ने कर दिया ट्रोल

इन समय कोरोना वायरस की वजह से देश में घोषित लॉकडाउन के दौरान टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी घर पर अलग-अलग चीजें करके खुद को व्यस्त रख रहे हैं। 

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने हाल ही में अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। 

इशांत का ये वीडियो इतना मजेदार था कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल ने मजेदार कमेंट के साथ इस गेंदबाज को ट्रोल कर दिया। 

इशांत ने शेयर किया बैट लिए हुए वीडिया, कोहली, राहुल ने लिए मजे

इस वीडियो में इशांत हाथ में ग्लव्स पहने, सिर पर हेलमेट लगाए और पैड पहने और बैट लिए नजर आ रहे हैं और जब ऐसा लगता है कि वह बैटिंग करेंगे तभी वह आकर बैठकर किताब पढ़ने लगते हैं, और बुक क्रिकेट खेलने लगते हैं। दरअसल इशांत ने ये वीडियो उन्हें दिए गए 5StarDoNothingOutside के लिए किया और उन्होंने फैंस को भी इंडोर खेल के ऐसे ही रोचक वीडियो बनाने और इनाम पाने की पेशकश की।

इशांत के इस वीडियो पर विराट कोहली ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, 'हाहाहाहा...अबे क्या हो गया तुझे।' इसके जवाब में इशांत ने लिखा, 'क्वॉरंटाइन हो गया मुझे।'

वहीं इशांत की इस पोस्ट पर केएल राहुल ने लिखा, 'थैंक गॉड ब्रो, प्लीज बैटिंग मत करो आप।' इस पर इंशात ने जवाब देते हुए लिखा, 'केएल राहुल, अब भी आपकी तेज गेंदबाजी से बेहतर है (मेरी बैटिंग)।' 

भारत में कोरोना वायरस का आंकड़ा 13 हजार को पार कर चुका है जबकि 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Open in app