दूसरे टेस्ट में भुवी की जगह इशांत को मौका, फैंस के निशाने पर आए कोहली-इशांत

सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय टीम में भुवनेश्वर कुमार की जगह इशांत शर्मा को शामिल किया गया है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 13, 2018 15:31 IST2018-01-13T15:20:08+5:302018-01-13T15:31:57+5:30

Ishant Sharma comes instead of Bhuvneshwar in 2nd test, fans troll virat kohli and Ishant | दूसरे टेस्ट में भुवी की जगह इशांत को मौका, फैंस के निशाने पर आए कोहली-इशांत

इशांत शर्मा

सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए। शिखर धवन की जगह केएल राहुल को, रिद्धिमान साहा की जगह पार्थिव पटेल को और भुवनेश्वर कुमार की जगह इशांत शर्मा को टीम में शामिल किया गया है। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा जिस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने को लेकर हो रही है वह हैं इशांत शर्मा। सोशल मीडिया पर फैंस इस बात से हैरान हैं कि केपटाउन टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद क्यों भुवनेश्वर कुमार की जगह इशांत शर्मा को शामिल कर लिया गया। 

पहले टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद ड्रॉप हुए भुवी

भुवनेश्वर ने केपटाउन टेस्ट में गेंदबाजी में 6 विकेट झटके थे जबकि बैटिंग से भी पहली पारी में 92 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी भारतीय टीम के लिए पंड्या के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 99 रन की शानदार साझेदारी की थी। भुवी ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 25 और दूसरी पारी में 13 रन बनाए थे। लेकिन इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें दूसरे टेस्ट की टीम से ड्रॉप कर दिया गया।

इशांत को टीम में लिए जाने पर फैंस ने किया ट्रॉल

विराट कोहली ने सेंचुरियन में पिच से उछाल मिलने की बात कहते हुए इशांत को भुवी की जगह मौका दिया। लेकिन फैंस को ये बात पसंद नहीं आई और कोहली के इस अजीबोगरीब निर्णय पर लोगों ने इशांत शर्मा और विराट कोहली सोशल मीडिया पर जमकर ट्रॉल किया। 










केपटाउन टेस्ट खेले गए पहले टेस्ट में भारत को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 72 रन से हार का सामना करना पड़ा था। जीत के लिए मिले 208 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 135 रन पर सिमट गई थी। 

Open in app