इशांत, अश्विन का फिटनेस टेस्ट 29 सितंबर को, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का चयन टला

रविचंद्रन अश्विन अगर नहीं खेलते हैं तो टीम प्रबंधन का पसंदीदा विकल्प युजवेंद्र चहल हो सकते हैं।

By भाषा | Published: September 26, 2018 10:03 PM2018-09-26T22:03:19+5:302018-09-26T22:03:19+5:30

ishant sharma ashwin fitness test on 29th september test squad selection postponed | इशांत, अश्विन का फिटनेस टेस्ट 29 सितंबर को, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का चयन टला

इशांत शर्मा (फाइल फोटो)

googleNewsNext

नई दिल्ली, 26 सितंबर: चोटिल सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन शनिवार को फिटनेस परीक्षण में हिस्सा लेंगे जिसके बाद चयनकर्ता चार अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में शुरू होने वाली आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिये उनकी उपलब्धता पर फैसला करेंगे।

बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा, 'अश्विन ग्रोइन चोट के लिये एनसीए में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं। ईशांत के भी वहीं जाने की उम्मीद है। इसलिये 29 सितंबर (शनिवार) को फिटनेस परीक्षण करायेंगे। अगर एनसीए के फिजियो और ट्रेनर फिटनेस परीक्षण से पहले इन दोनों की फिटनेस को हरी झंडी दे देते हैं तो चयनकर्ता एक दिन पहले भी टीम की घोषणा कर सकते हैं।' 

चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद और उनके साथी देवांग गांधी ने प्रस्तावित चयन बैठक के रद्द होने के बाद बुधवार को दिल्ली के होटल में मुलाकात की और टेस्ट सीरीज के लिये शुरूआती सूची तैयार की। 

पीटीआई को उपलब्ध दस्तावेजों के अनुसार बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने नोटिस जारी किया था कि बुधवार को होने वाली बैठक का एजेंडा वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज टीम का चयन होगा लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया गया। 

अधिकारी ने कहा, 'यह पहले तय कर दी गयी थी लेकिन पांच चयनकर्ताओं का कार्यक्रम अलग अलग था क्योंकि सरनदीप सिंह दुबई में हैं जबकि दो अन्य जतिन परांजपे और गगन खोडा विभिन्न स्थलों पर हजारे ट्राफी के मैच देख रहे हैं। इसलिये फैसला किया गया कि यह अनौपचारिक बैठक होगी जिसमें चयनकर्ता परिस्थिति का जायजा लेंगे।'

कुछ विषय ऐसे भी हैं जिससे चयनकर्ताओं को अब भी जूझना पड़ रहा है विशेषकर 15 खिलाड़ियों की टीम में सलामी बल्लेबाजी स्थान पर और विशेषज्ञ स्पिनर पर। अधिकारी ने कहा, 'चयन समिति का उद्देश्य सीरीज के लिये ऐसी टीम चुनने का है जो ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाली टीम के हुबहू संयोजन वाली हो। और या फिर ऐसा हो, जब टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी तो बस एक या दो खिलाड़ियों को 15 की टीम में शामिल किया जाये।'

अब तक देखा जाये तो इंग्लैंड टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद भी शिखर धवन टीम प्रबंधन के पसंदीदा बने रहेंगे। चयनकर्ताओं के लिये पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को शामिल करना चुनौती होगी। 

चयन समिति स्पिनरों की पसंद पर बहस कर सकती है। अश्विन अगर नहीं खेलते हैं तो टीम प्रबंधन का पसंदीदा विकल्प युजवेंद्र चहल होगा। भारत ए के कोच राहुल द्रविड़ ने कुछ दिन पहले कहा था कि हरियाणा के इस लेग स्पिनर को लाल गेंद से क्रिकेट के लिये तैयार होने के लिये अभी कुछ मैचों की जरूरत है। 

टीम प्रबंधन के करीबी सूत्र ने कहा कि वेस्टइंडीज चहल के लिये टेस्ट में मौका देने के लिये अच्छा प्रतिद्वंद्वी हो सकता है और अच्छे प्रदर्शन से उनकी आस्ट्रेलिया दौरे के लिये उम्मीदवारी बढ़ेगी ही। हालांकि अगर अश्विन फिट घोषित होते हैं तो चहल को इंतजार करना पड़ सकता है।

Open in app