इरफान पठान ने रचा इतिहास, कैरेबियन प्रीमियर लीग के ड्राफ्ट में नाम हुआ शामिल

भारत के स्टार ऑलराउंडर रहे इरफान पठान इंटरनेशनल क्रिकेट और लीग क्रिकेट से काफी समय से दूर हैं, लेकिन अब उन्हें कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेलने का एक बड़ा मौका मिला है।

By सुमित राय | Published: May 16, 2019 7:15 PM

Open in App
ठळक मुद्देकैरेबियाई प्रीमियर लीग ने इरफान पठान को ड्राफ्ट लिस्ट में शामिल कर लिया है।कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2019 के लिए 22 मई को लंदन में ऑक्शन होगा।इरफान पठान ने आखिरी बार साल 2012 में इंटरनेशनल मैच खेला था।

भारत के स्टार ऑलराउंडर रहे इरफान पठान इंटरनेशनल क्रिकेट और लीग क्रिकेट से काफी समय से दूर हैं, लेकिन अब उन्हें कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेलने का एक बड़ा मौका मिला है। अब कैरेबियाई प्रीमियर लीग ने इरफान पठान को ड्राफ्ट लिस्ट में शामिल कर लिया है।

CPL 2019 के लिए 22 मई को लंदन में ऑक्शन होगा। साथ ही साथ अगर अभी किसी टीम को किसी खिलाड़ी को रिटेन करना है तो भी टीमें कर सकती हैं। अगर पठान को सीपीएल खेलने का मौका मिलता है तो वही भारत की ओर से सीपीएल में जाने वाले इस साल पहले खिलाड़ी होंगे।

इरफान पठान ने आखिरी बार साल 2012 में 2 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 और 4 अगस्त को श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। इसके अलावा उन्हें पिछले दो आईपीएल में भी किसी टीम ने नहीं खरीदा है।

पठान ने आखिरी बार साल 2017 में गुजरात लायंस के की ओर से मैच खेला था, लेकिन उन्हें सिर्फ एक मैच में खेलने का मौका मिला था। इससे पहले साल 2016 में पठान को चार मैच खेलने का मौका मिला था। साल 2015 में किसी टीम में शामिल नहीं हुए थे।

 इरफान पठान ने भारत के लिए 2003 से 2012 के बीच 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 100 टेस्ट विकेट, 173 वनडे विकेट और 28 टी20 विकेट झटके हैं। साथ ही उन्होंने 113 प्रथम श्रेणी मैचों में 4096 रन बनाने के अलावा 365 विकेट भी झटके हैं।

इरफान पठान ने 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और अपनी पहली ही सीरीज में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया था। उन्हें कपिल देव के बाद भारत के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है। 

इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा इरफान ने आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के लिए भी खेले हैं। 

इरफान को 2006 में कराची टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के पहले ओवर में ही हैट-ट्रिक लेने की रिकॉर्ड उपलब्धि के लिए याद किया जाता है।  

टॅग्स :इरफान पठानकैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या