इरफान पठान की भविष्यवाणी, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली तोड़ सकते हैं ये बड़ा विश्व रिकॉर्ड

31 साल के भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अभी तक 70 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाए हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 24, 2020 6:17 PM

Open in App
ठळक मुद्दे70 अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ चुके विराट कोहली।सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से 31 सेंचुरी दूर।सचिन तेंदुलकर ने 100 अंतर्राष्ट्रीय शतक अपने करियर में जड़े।

भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान का मानना है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली में 'शतकों का शतक' लगाने का माद्दा है। पठान के मुताबिक कोहली अपनी काबिलियत और फिटनेस के दम पर मास्टर ब्लास्टर का ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

'कोई 100 शतक बना सकता है, तो वो कोहली हैं'

इरफान ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर कहा, "हर कोई जानता है कि सचिन तेंदुलकर के बाद अगर कोई 100 शतक बना सकता है, तो वो कोहली हैं। मुझे इसका भरोसा है। भले ही कोहली इस पर बात नहीं कर रहे हों।"

उन्होंने आगे कहा, "कोहली ने बहुत कम समय मे काफी कुछ हासिल किया है। मुझे उम्मीद है कि जो खिलाड़ी 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ेगा तो वो भारतीय होगा। विराट के पास वह काबिलियत और फिटनेस है, जो उस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी अहम है।"

कोहली बनाम सचिन तेंदुलकर

विराट कोहली 86 टेस्ट की 145 पारियों में 10 बार नाबाद रहते 7240 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक, 22 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 248 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 39 बार नाबाद रहते हुए विराट 11867 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 43 सेंचुरी और 58 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली 82 मुकाबलों में 24 अर्धशतक की मदद से 2794 रन बना चुके हैं।

विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक लगा चुके हैं।

भारत की ओर से 463 वनडे खेलने वाले तेंदुलकर ने इस फॉर्मेट में 86.23 की स्ट्राइक के साथ 18,426 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 49 शतक समेत 96 अर्धशतक भी जमाए। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 200 मैचों में इस खिलाड़ी ने 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15,921 रन बनाए। 

टेस्ट क्रिकेट में सचिन 2 हजार से ज्यादा चौके लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 2058 चौके जड़े हैं। सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 नवंबर 1989 को अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी, जबकि भारत के लिए आखिरी मैच 14 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

टॅग्स :इरफान पठानभारतीय क्रिकेट टीमविराट कोहलीसचिन तेंदुलकर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या