IPL 2018: पहली बार दूरदर्शन पर होगा आईपीएल मैचों का प्रसारण, स्टार इन शर्तों के साथ सहमत

IPL on Doordarshan: आईपीएल मैचों का प्रसारण पहली बार दूरदर्शन पर किया जाएगा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 06, 2018 8:33 AM

Open in App

नई दिल्ली, 6 अप्रैल: आईपीएल का प्रसारण पहली बार नेशनल ब्रॉडकास्ट दूरदर्शन के पर किया जाएगा। इस सीजन से पहली बार आईपीएल के मैचों का प्रसारण दूरदर्शन पर होगा लेकिन इसे हफ्ते में एक मैच और प्रसारण में एक घंटे देरी के साथ किया जाएगा। 

पिछले सितंबर में आईपीएल राइट्स जीतने वाले स्टार स्पोर्ट्स, सूचना और प्रसारण मंत्रालय (I&B) की उस सलाह पर सहमत हो गया था जिसमें इन मैचों के हर रविवार को एक घंटे देर से प्रसारण की बात कही गई थी। प्रसार भारती ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी कि अब दूरदर्शन के दर्शक भी आईपीएल के मैच देख पाएंगे। प्रसार भारती ने लिखा है, 'पहली बार आईपीएल मैचों को DD नेटवर्क पर देखिए।' 

स्टार इंडिया के सीईओ उदय शंकर ने कहा है, 'इसका प्रसारण सिर्फ रविवार को एक मैच प्रति हफ्ते है और एक घंटे देरी से किया जाएगा। ये नेशनल मैचों की तरह नहीं है, जिसके अधिकार नेशनल ब्रॉडकास्टर से साझा करना होता है। हम इससे सहज हैं और इसीलिए इस पर आगे बढ़े हैं। ये आईपीएल को उन लोगों तक पहुंचने में मदद करता है जिनके पास पेटीवी का ऐक्सेस नहीं है।'

मैचों के प्रसारण अधिकारकर्ता को नेशनल मैचों को दूरदर्शन के साथ साझा करना पड़ता है क्योंकि वे 'राष्ट्रीय महत्व' के होते हैं। लेकिन पिछले दिनों प्रसार भारती और स्टार के बीच इस बात की बहस छिड़ गई थी कि क्या नेशनल ब्रॉडकास्टर को कुछ आईपीएल मैचों को फ्री-टू-एयर नेशनल टीवी पर प्रसारण करना चाहिए।

पिछले महीने इस बात की रिपोर्ट्स आई थीं कि कैसे सूचना और प्रसारण मंत्रालय आईपीएल मैचों के दूरदर्शन पर प्रसारण के प्रस्ताव पर काम कर रहा है। इस मामले को सुलझाने में खेल मंत्री राज्यवर्द्धन राठौर भी इसमें शामिल हो गए थे। स्टार पहले इस प्रस्ताव के लिए तैयार नहीं था लेकिन आखिरकार वह मंत्रालय के इस प्रस्ताव पर सहमत हो गया कि हफ्ते में एक मैच जो एक घंटे देरी से दूरदर्शन पर दिखाए जाएंगे। 

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2018

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या