आईपीएल 2018 के 29वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया। भले ही इस मैच में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन विराट की बैटिंग और खासकर उनकी फिल्डिंग की जमकर तारीफ हो रही है। कोहली ने इस मैच में 68 रनों की पारी खेलने के साथ एक शानदार कैच भी लिया। कोहली के इस शानदार कैच को देखकर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी दंग रह गई।
कोहली ने इस कैच से जीता सबका दिल
कोहली ने केकेआर के खिलाफ मैच में कैच को लेकर सबका दिल जीत लिया। कोलकाता जीत से बस 5 रन दूर थी और मोहम्मद सिराज द्वारा किए गए 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर दिनेश कार्तिक ने एक लंबा शॉट जड़ने के प्रयास किया लेकिन गेंद बल्ले पर ठीक से आई। गेंद हवा में थी और लॉन्ग ऑन पर खड़े विराट कोहली ने शानदार डाइव लगाकर कैच लपक लिया। विराट का यह कैच देखकर स्टैंड में बैठीं उनकी पत्नी अनुष्का भी दंग रह गईं। अनुष्का के चेहरे का रिएक्शन ये साफ बयां कर रहा था कि वो इस कैच को देखकर हैरान हैं।
देखें कोहली के कैच का शानदार वीडियो
देखें कैसा था अनुष्का का रिऐक्शन
केकेआर ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया
गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन के अर्धशतक से कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरसीबी के खिलाफ छह विकेट की आसान जीत दर्ज की। आरसीबी के 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने लिन की 52 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 62 रन की पारी की बदौलत 19 .1 ओवर में चार विकेट पर 176 रन बनाकर जीत दर्ज की। कप्तान दिनेश कार्तिक ने नौ गेंद में 23 रन बनाए।
आरसीबी ने इससे पहले कप्तान विराट कोहली के नाबाद 68 रन की बदौलत चार विकेट पर 175 रन बनाए। कोहली ने 44 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और पांच चौके जड़े। उन्होंने मनदीप सिंह (19) के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी भी की। कोहली की पारी की बदौलत टीम अंतिम सात ओवर में 84 रन जुटाकर सम्माजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। केकेआर की ओर से आंद्रे रसेल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 31 रन देकर तीन विकेट चटकाए। कुलदीप यादव ने चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट चटकाया।
आईपीएल 2018 की अन्य खबरों, शेड्यूल, मैच रिजल्ट और प्वाइंट्स टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें।