चेन्नई सुपर किंग्स ने शेन वॉटसन (78), धोनी (नाबाद 51) और अंबाती रायुडू (42) की शानदार पारियों की बदौलत आईपीएल 2018 के 30वें मुकाबले में अपने दूसरे होम ग्राउंड महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स को 13 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 4 विकेट गंवाकर 20 ओवर में 211 रन बनाए थे। 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ऋषभ पंत (79) और विजय शंकर (नाबाद 54) की अर्धशतकीय पारी के बावजूद 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी।
दिल्ली डेयरडेविल्स की पारी में वैसे तो कुल 14 चौके पड़े, लेकिन एक शॉट ऐसा था, जिसे देखकर सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी हैरान रह गए थे। ये शॉट निकला था रिषभ पंत के बल्ले से। 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पंत ने जो चौका मारा, उसे देखकर कमेंटेटर से लेकर धोनी तक हर कोई अवाक रह गया। केएम आसिफ गेंदबाजी कर रहे थे और पंत 55 रनों पर खेल रहे थे। उन्होंने चौका ऐसा मारा कि ग्राउंड पर पूरी तरह से लेट गए। रिषभ का शॉट सोशल मीडिया पर खूब वायरल गो रहा है। खुद आसिफ भी रिषभ के इस शॉट को देखकर हंसने लगे थे।
रिषभ पंत ने दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा 79 रनों की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। रिषभ पंत ने 45 गेंदों में सात चौके और चार छक्के की मदद से 79 रनों की पारी खेली।
आईपीएल 2018 की अन्य खबरों, शेड्यूल, मैच रिजल्ट और प्वाइंट्स टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें।