IPL Points Table 2025: आरसीबी की हार और अंक तालिका में उलटफेर, नंबर- 1 से बाहर विराट कोहली की टीम, देखें 10 टीमों का हाल

IPL Points Table 2025: तीसरे विकेट की 63 रन की अटूट साझेदारी से 17.5 ओवर में दो विकेट पर 170 रन बनाकर जीत हासिल की।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 2, 2025 23:28 IST2025-04-02T23:25:21+5:302025-04-02T23:28:00+5:30

IPL Points Table 2025 live score Gujarat Titans win by 8 wickets RCB's defeat upset points table Virat Kohli's team out number 1 see 10 teams | IPL Points Table 2025: आरसीबी की हार और अंक तालिका में उलटफेर, नंबर- 1 से बाहर विराट कोहली की टीम, देखें 10 टीमों का हाल

photo-ipl

Highlightsआरसीबी के खिलाफ आठ विकेट की आसान जीत दर्ज की।सिराज ने 19 रन देकर तीन, जबकि किशोर ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाए।जोश हेजलवुड की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा।

IPL Points Table 2025: गुजरात टाइटंस ने 8 विकेट से जीत दर्ज की है। इसके साथ ही अंक तालिका में उलटफेर हो गया। मोहम्मद सिराज और साई किशोर की उम्दा गेंदबाजी के बाद जोस बटलर के तूफानी अर्धशतक से गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ आठ विकेट की आसान जीत दर्ज की। आरसीबी के 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइटंस ने जोस बटलर की 39 गेंद में छह छक्कों और पांच चौकों से नाबाद 73 रन की पारी के अलावा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन (49) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 75 और शेरफाइन रदरफोर्ड (नाबाद 30, 18 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) के साथ तीसरे विकेट की 63 रन की अटूट साझेदारी से 17.5 ओवर में दो विकेट पर 170 रन बनाकर जीत हासिल की।

  

IPL 2025: जोस बटलर बनाम आरसीबी

इन्स: 16

रन: 585

औसत: 53.18

एसआर: 158.10

50/100: 3/2

आईपीएल में किसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ़ 50 से ज़्यादा औसत और 150 से ज़्यादा एसआर के साथ 500 से ज़्यादा रन बनाने वाले सिर्फ़ दो अन्य बल्लेबाज़ हैं-

क्रिस गेल बनाम पीबीकेएस (53.13 पर 797 रन, एसआर: 174.78)

एबी डिविलियर्स बनाम डीसी (57.5 पर 575 रन, एसआर: 161.06)।

IPL Points Table 2025: अंक तालिका-

पंजाब किंग्सः 4

दिल्ली कैपिटल्सः 4

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुः 4

गुजरात टाइटन्सः 4

मुंबई इंडियंसः 2

लखनऊ सुपर जायंट्सः 2

चेन्नई सुपर किंग्सः 2

सनराइजर्स हैदराबादः 2

राजस्थान रॉयल्सः 2

कोलकाता नाइट राइडर्सः 2

सिराज ने इससे पहले 19 रन देकर तीन जबकि किशोर ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाए जिससे आरसीबी ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। लिविंगस्टोन ने 40 गेंद में पांच छक्कों और एक चौके से 54 रन की पारी खेलने के अलावा जितेश शर्मा (33) के साथ पांचवें विकेट के लिए 52 और टिम डेविड (32) के साथ सातवें विकेट के लिए 46 रन जोड़कर आरसीबी का स्कोर आठ विकेट पर 169 रन तक पहुंचाया।

मेजबान टीम एक समय 42 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी लेकिन लिविंगस्टोन और डेविड की पारी की बदौलत अंतिम पांच ओवर में 64 रन जोड़ने में सफल रही। लक्ष्य का पीछा करने उतरे टाइटंस ने पावर प्ले में कप्तान शुभमन गिल (14) का विकेट गंवाकर 42 रन बनाए। गिल को भुवनेश्वर कुमार (23 रन पर एक विकेट) ने लिविंगस्टोन के हाथों कैच कराया। सुदर्शन अच्छी लय में नजर आए।

उन्होंने जोश हेजलवुड की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा। उन्होंने यश दयाल और रसिख सलाम की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए। बटलर ने भी तेवर दिखाते हुए रसिख के ओवर में दो छक्के और एक चौका मारा। बटलर ने 12वें ओवर में कृणाल पंड्या का स्वागत छक्के के साथ किया जबकि सुदर्शन ने लगातार दो चौकों के साथ टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।

सुदर्शन हालांकि अगले ओवर में हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर जितेश को कैच दे बैठे। उन्होंने 36 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का मारा। रदरफोर्ड ने हेजलवुड पर चौके से खाता खोला और फिर कृणाल पर छक्का जड़ा। बटलर ने लिविंगस्टोन की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ 31 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

टाइटंस को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 36 रन की दरकार थी और बटलर तथा रदरफोर्ड ने दो-दो छक्के जड़कर टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया। इससे पहले गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 

Open in app