मुंबई, 19 मार्च। अगले महीने शुरू हो रहे आईपीएल से पहले मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने एक नए खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है। टीम में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडोर्फ की जगह पर न्यूजीलैंड के मिशेल मैकलीनगन को शामिल किया गया है। इसके लिए आईपीएल तकनीकी समिति ने मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी को मंजूरी दे दी है। बता दें कि बेहरनडोर्फ पीठ दर्द से परेशान है और इस साल आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे।
आईपीएल मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, 'खिलाड़ियों की नियमावली के अनुसार मुंबई इंडियंस को नीलामी के लिए रजिस्टर्ड और उपलब्ध खिलाड़ी पूल से किसी अन्य खिलाड़ी को चुनने की अनुमति दी गई।' मुंबई इंडियंस ने इसके बाद मैकलीनगन को उनके आधार मूल्य एक करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा।
आईपीएल 2017 की विजेता मुंबई इंडियंस ने इस आईपीएल के लिए कुल 25 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया था। मुंबई ने नीलामी में 22 खिलाड़ियों को खरीदा, जबकि तीन खिलाड़ियों रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को रिटेन किया था।
एक बदलाव के बाद मुंबई टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, कीरन पोलार्ड, जेपी डुमिनी, सूर्यकुमार यादव, ईविन लुईस, सौरभ तिवारी, शरद लुंबा, सिद्धेश लाड, क्रुणाल पंड्या, बेन कटिंग, तजिंदर ढिल्लन, अनुकूल रॉय, ईशान किशन, आदित्य तारे, जसप्रीत बुमराह, मुस्तफिजुर रहमान, पैट कमिन्स, राहुल चहर, प्रदीप सांगवान, मिशेल मैकलीनगन, मयंक मार्कंडे, अखिला धनंजय, मोहसिन खान और मोहम्मद निधीष।