IPL Auction 2021: 18 गेंद पर 88 रन जड़ धमाल मचाने वाले इस खिलाड़ी पर रहेगी फ्रेंचाइजियों की नजरें, लग सकती है करोड़ों की बोली

IPL 2021 Auction, 14th season of Indian Premier League: आईपीएल 2021 के लिए गुरुवार को नीलामी प्रक्रिया होनी है। इस नीलामी में कई खिलाड़ियों की किस्मत खुल सकती है।

By अमित कुमार | Published: February 17, 2021 5:51 PM

Open in App
ठळक मुद्देन्‍यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्‍लेबाज ग्‍लेन फिलिप्‍स विस्फोटक खिलाड़ी हैं।वेस्टइंडीज के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।राजस्थान औप पंजाब सहित कई और टीमें उन पर दांव लगाना चाहेगी।

IPL 2021 Auction, 14th season of Indian Premier League: आईपीएल नीलामी के दौरान अधिक फ्रेंचाइजियों की नजरें विस्फोटक बल्लेबाजों पर होगी। टी-20 फॉर्मेट में तेज गति से रन बनाने वाले बल्लेबाजों का टीम में होना बेहद अहम माना जाता है। न्‍यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्‍लेबाज ग्‍लेन फिलिप्‍स पर कई फ्रेंचाइजियों की नजरें होगी। 

पिछले साल 29 नवंबर को खेले गए एक मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्‍लेन फिलिप्‍स ने महज 51 गेंदों पर 108 रन की पारी खेली थी। इस पारी के दौरान उन्होंने 10 चौकों और 8 छक्कों लगाए थे। यानी 108 रन की इस पारी में उन्होंने 88 रन महज 18 गेंद में ही जड़ दिया था। ऐसे में आईपीएल नीलामी में कई फ्रेंचाइजियों के बीच उन्हें खरीदने के लिए जंग देखने को मिल सकती है। 

बता दें कि न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने संकेत दिये हैं कि अगर इंग्लैंड के खिलाफ दो जून से शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच की तिथियां आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नॉकआउट चरण से टकराती हैं तो वह तब भी अपने खिलाड़ियों को इस टी20 लीग के सभी मैचों में खेलने से नहीं रोकेगा। स्टफ.सीओ.एनजेड की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल में भाग लेने वाले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी बांग्लादेश दौरे में सीमित ओवरों की श्रृंखला से भी बाहर रह सकते हैं। 

केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्गुसन, मिशेल सैंटनर और टिम सीफर्ट को आईपीएल में खेलना है। इनके अलावा गुरुवार को होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ खिलाड़ी इस लीग से जुड़ सकते हैं। न्यूजीलैंड के 20 खिलाड़ी नीलामी में शामिल होंगे जिनमें काइल जैमीसन भी शामिल हैं। आईपीएल के अप्रैल के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की संभावना है और उसके नॉकआउट मैच जून के शुरू में होंगे।

टॅग्स :आईपीएल ऑक्शनचेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंसदिल्ली कैपिटल्ससनराइजर्स हैदराबादकिंग्स इलेवन पंजाबक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या