IPL 2020: गौतम गंभीर ने की केकेआर टीम की आलोचना, बताया शाहरुख की टीम ने नीलामी में की कौन सी बड़ी 'गलती'

Gautam Gambhir: दो आईपीएल खिताब जीतने वाले कप्तान गौतम गंभीर ने अपनी पूर्व टीम कोलकाता नाइटराइडर्स की आलोचना करते हुए कहा है कि उसके पास बैकअप विकल्प नहीं हैं

By भाषा | Published: December 20, 2019 2:38 PM

Open in App
ठळक मुद्देगौतम गंभीर ने की आईपीएल 2020 नीलामी में कोलकाता द्वारा चुनी गई टीम की आलोचनाकोलकाता ने पैट कमिंस को 15.50 करोड़ और मोर्गन को 5.25 करोड़ में खरीदा

नई दिल्ली:  भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि उनकी पूर्व आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के पास बैक अप के ज्यादा विकल्प नहीं है और टीम प्रबंधन को खिलाड़ियों की नीलामी में हरफनमौलाओं पर बोली लगानी चाहिये थी।

कोलकाता टीम ने पैट कमिंस को साढ़ें पंद्रह करोड़ रुपये में खरीदा जिससे वह आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए  केकेआर ने इंग्लैंड के विश्व कप विजेता इयोन मोर्गन को पांच करोड़ 25 लाख रुपये और भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को चार करोड़ रूपये में खरीदा।

गंभीर ने ‘स्टार स्पोटर्स क्रिकेट लाइव’ शो में कहा ,‘‘अगर टीम को समग्र रूप में देखे तो आंद्रे रसेल, इयोन मोर्गन या सुनील नारायण का कोई विकल्प नहीं है। इयोन मोर्गन को चोट लगने पर टीम के पास मध्यक्रम का कोई बल्लेबाज नहीं है।’’

केकेआर को 2012 और 2014 में खिताब दिला चुके गंभीर ने कहा,‘‘पैट कमिंस के चोटिल होने पर लोकी फर्ग्युसन हैं लेकिन शीर्षक्रम में कोई विकल्प नहीं है।’’

उन्होंने उम्मीद जताई कि कमिंस अपने दम पर कुछ मैच जिताकर अपनी कीमत को सही साबित करेंगे।

टॅग्स :गौतम गंभीरकोलकाता नाइट राइडर्सआईपीएल ऑक्शनइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)पैट कमिंसइयोन मोर्गन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या