IPL Auction: इन 7 खिलाड़ियों की बेस प्राइस है 2 करोड़ रुपये, रॉबिन उथप्पा हैं सबसे ज्यादा बेस प्राइस वाले भारतीय

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के लिए खिलाड़ियो की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी.

By सुमित राय | Published: December 03, 2019 3:36 PM

Open in App
ठळक मुद्देनीलामी के लिए 971 खिलाड़ियों ने खुद रजिस्टर किया है।2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले 7 खिलाड़ियों में 5 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के है।

आईपीएल-2020 के लिए 19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाली नीलामी के लिए 971 खिलाड़ियों ने खुद रजिस्टर किया, जिसमें 713 भारतीय और 258 विदेशी खिलाड़ी होंगे। नीलामी के लिए कुल 971 खिलाड़ियों में 7 खिलाड़ियों ने 2 करोड़ रुपये बेस प्राइस रखा है।

2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले 7 खिलाड़ियों में 5 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के है, जबकि साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन और पूर्व कप्तान श्रीलंकाई खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने भी अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है।

2 करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले खिलाड़ी

ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)क्रिस लिन (ऑस्ट्रेलिया)पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया)मिशेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया)डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका)एंजेलो मैथ्यूज (श्रीलंका)

1.5 करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले खिलाड़ी

इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स से रिलीज किए गए रॉबिन उथप्पा ने खुद की बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखा है। 1.5 करोड़ रुपये बेस प्राइस कि लिस्ट में इंग्लैंड के वनडे कप्तान इयोन मोर्गन, उनके हमवतन डेविड विली, क्रिस वोक्स और जेसन रॉय हैं। 1.5 करोट रुपये की बेस प्राइस में क्रिस मॉरिश ने भी खुद को शामिल हैं।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल ऑक्शनग्लेन मैक्सेवलक्रिस लिनपैट कमिंसजोश हेजलवुडमिशेल मार्शडेल स्टेनएंजेलो मैथ्यूजरॉबिन उथप्पा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या